Advertisment

MP New : जब धूम स्टाइल में सड़क पर कार लेकर उतरीं 90 साल की दादी, सीएम शिवराज ने भी किया हौसले को प्रणाम

आपने कई लोगों को MP New गाड़िया चलाते और सड़क पर स्टंट करते तो कई बार देखा होगा। लेकिन इन दिनों देवास की एक दादी सुर्खियों में हैं। होें भी क्यों न।

author-image
Preeti Dwivedi
MP New :  जब धूम स्टाइल में सड़क पर कार लेकर उतरीं 90 साल की दादी, सीएम शिवराज ने भी किया हौसले को प्रणाम

नई दिल्ली। आपने कई लोगों को MP New गाड़िया चलाते और सड़क पर स्टंट करते तो कई बार देखा होगा। लेकिन इन दिनों देवास की एक दादी सुर्खियों में हैं। होें भी क्यों न। 90 साल की दादी ने मात्र तीन माह में कार चलाने में माहिर हासिल कर ली है। वे चला भी इस तरह रही हैं जैसे कोई प्रोफेशनल चला रहा हो। उनको गाड़ी चलाते देख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर बधाई दी है। साथ ही कहा है कि दादी मां ने हम सभी को प्रेरणा दी है कि अपनी अभिरुचि पूरी करने में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है।

Advertisment

पहले ट्रेक्टर भी चला चुकी हैं दादी
देवास से करीब 7 किलोमीटर दूर बिलावली गांव MP New  की 90 वर्षीय रेशम बाई एक अनुभवी ड्राइवर की तरह गाड़ी चला रही हैं। पोती को कार चलाते देख उन्होंने महज 3 माह में ड्राइविंग सीखी। इतना ही नहीं रेशम बाई एंड्रॉइड फोन चलाने के साथ ही गाय को चारा भी डालती हैं। इससे 10 साल पहले ट्रैक्टर भी चला चुकी हैं। इतनी उम्रदराज होने के बावजूद वे अपना पूरा काम स्वयं करती हैं। उनके सभी 4 बेटे और 2 बेटियां विवाहित हैं। रेशम बाई ने भी बेटों से कार चलाने की मंशा जाहिर की। जिस पर बेटे नारायण ने कार चलाना सीख लिया। इसके अलावा एंड्रॉइड मोबाइल भी बखूबी चला लेती हैं। इसलिए उन्हें एंड्रॉइड मोबाइल भी दिलवाया गया।

Bansal News bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP MP Breaking News Hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP news indore bansal mp news today Indore News shivraj sarkar devas news madhya paradesh mp cm shivrajshingh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें