नई दिल्ली। आपने कई लोगों को MP New गाड़िया चलाते और सड़क पर स्टंट करते तो कई बार देखा होगा। लेकिन इन दिनों देवास की एक दादी सुर्खियों में हैं। होें भी क्यों न। 90 साल की दादी ने मात्र तीन माह में कार चलाने में माहिर हासिल कर ली है। वे चला भी इस तरह रही हैं जैसे कोई प्रोफेशनल चला रहा हो। उनको गाड़ी चलाते देख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर बधाई दी है। साथ ही कहा है कि दादी मां ने हम सभी को प्रेरणा दी है कि अपनी अभिरुचि पूरी करने में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है।
दादी मां ने हम सभी को प्रेरणा दी है कि अपनी अभिरुचि पूरी करने में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है।
उम्र चाहे कितनी भी हो, जीवन जीने का जज़्बा होना चाहिए! https://t.co/6mmKN2rAR2
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 23, 2021
पहले ट्रेक्टर भी चला चुकी हैं दादी
देवास से करीब 7 किलोमीटर दूर बिलावली गांव MP New की 90 वर्षीय रेशम बाई एक अनुभवी ड्राइवर की तरह गाड़ी चला रही हैं। पोती को कार चलाते देख उन्होंने महज 3 माह में ड्राइविंग सीखी। इतना ही नहीं रेशम बाई एंड्रॉइड फोन चलाने के साथ ही गाय को चारा भी डालती हैं। इससे 10 साल पहले ट्रैक्टर भी चला चुकी हैं। इतनी उम्रदराज होने के बावजूद वे अपना पूरा काम स्वयं करती हैं। उनके सभी 4 बेटे और 2 बेटियां विवाहित हैं। रेशम बाई ने भी बेटों से कार चलाने की मंशा जाहिर की। जिस पर बेटे नारायण ने कार चलाना सीख लिया। इसके अलावा एंड्रॉइड मोबाइल भी बखूबी चला लेती हैं। इसलिए उन्हें एंड्रॉइड मोबाइल भी दिलवाया गया।