MP New Rail Line: मध्यप्रदेश में नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। ये ट्रैक छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर होते हुए सागर तक जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में सांसदों की मांग पर रेलवे संशोधन विधेयक के दौरान जवाब देते हुए कहा कि छिंदवाड़ा से सागर नई रेल लाइन बिछाने को लेकर सांसदों के साथ चर्चा हुई है।
जल्दी सैंक्शन होगा नया DPR बनाने का काम
रेल मंत्री ने कहा कि इस रेल लाइन बिछाने में बीच में एक पहाड़ी क्षेत्र आता है। पहाड़ी क्षेत्र को बायपास करके दूसरा एलाइनमेंट बने, इसके लिए सांसदों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि नया डीपीआर बनाने का काम जल्दी सैंक्शन कर देंगे, जिससे कि पहाड़ी क्षेत्र को बायपास करके दूसरा एलाइनमेंट बन सके।
सांसदों ने रेल मंत्री से की थी मुलाकात
छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर, सागर होते हुए नई रेल लाइन बिछाने को लेकर बड़ी पहल करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू के साथ सागर सांसद लता वानखेड़े, होशंगाबाद सांसद दर्शन चौधरी, दमोह सांसद राहुल लोधी और अन्य सांसदों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी।
15 से 20 लाख लोगों को मिलेगा फायदा
सांसदों ने रेल मंत्री को बताया था कि नई रेल लाइन बिछाने से छिंदवाड़ा से लेकर सागर तक सीधा जुड़ाव हो जाएगा। इस नई रेल लाइन से क्षेत्र की 15 से 20 लाख जनसंख्या को लाभ मिलेगा और नागपुर से सीधा जुड़ाव हो जाएगा। साथ ही इस नई रेल लाइन को देने से छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, करेली, तेंदूखेड़ा और सागर तक मध्यप्रदेश को नई गति मिलेगी। सांसद बंटी विवेक साहू ने ये मामला लोकसभा में भी उठाया था।
ये खबर भी पढ़ें: इंदौर में महिला भिखारी के पास मिले 75 हजार रुपये, एक हफ्ते की कमाई सुन अधिकारी रह गए सन्न
‘मध्यप्रदेश में डबल इंजन सरकार’
रेल मंत्री ने लोकसभा में कहा कि मध्यप्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और काम भी बहुत तेजी से चल रहा है। मध्यप्रदेश के लिए एलोकेशन भी बहुत बड़ी संख्या में हुआ है। मध्यप्रदेश में 10 साल पहले साल का मात्र 600 करोड़ रुपए का एलोकेशन होता था, लेकिन आज रिकॉर्ड संख्या में 14538 करोड़ रुपए का एलोकेशन है और कई नए प्रोजेक्ट्स सैंक्शन हुए हैं। काम की गति बहुत बड़ी है और राज्य सरकार की तरफ से सहयोग भी बहुत मिल रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: प्रचार में बिजी हो जाता हूं, समय-पैसा बर्बाद… Shivraj Singh Chauhan का ये बयान सुना क्या?