Advertisment

MP New Marriage Law : शादी के पहले पुलिस वेरिफिकेशन होगा जरूरी! गृहमंत्री का बड़ा बयान

author-image
Preeti Dwivedi
MP New Marriage Law : शादी के पहले पुलिस वेरिफिकेशन होगा जरूरी! गृहमंत्री का बड़ा बयान

भोपाल। MP New Marriage Law : प्रदेश में बढ़ रहे लव जिहाद के मामलों को देखते हुए अब प्रदेश सरकार सख्त नजर आ रही है। mp news जी हां जिस तरह से धर्मांतरण और लव जिहाद कर मासूम लड़कियों को प्यार के झांसे की वारदाते सामने आ रही है उस पर अब मध्यप्रदेश MP  के गृहमंत्री का एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है ​कि दूसरे धर्म में शादी पर वेरिफिकेशन  Police varification सिस्टम मजबूत होगा।

Advertisment

लव जिहाद पर दिया बड़ा बयान —
आपको बता दें चार इमली में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा home minister narottam mishra ने कहा कि लव जिहाद रोकने के लिए सरकार की बड़ी पहल करने जा रही है। जिसमें दूसरे धर्म में शादी पर वेरिफिकेशन सिस्टम मजबूत होगा। इसके लिए कोर्ट, नोटरी और मैरिज रजिस्ट्रेशन एजेंसियों के लिए नियम बनाएंगे। शादी के पहले पुलिस वेरिफिकेशन कराने की व्यवस्था होगी। नाम बदलकर यह फर्जी डॉक्यूमेंट से होने वाले शादियों पर नजर होगी।

फर्जी दस्तावेज से फसाने वालों पर होगी नजर —
यदि गृहमंत्री के इस बयान वाले फैसले को अमल लाया जाता है तो इस कंडीशन में ऐसे लोगों पर सबसे पहले नजर रखी जाएगी जो फर्जी दस्तावेज लगाकर दूसरे धर्म की लड़कियों को फसाकर झंसे में फसा लेते हैं। साथ ही धर्मांतरण के लिए उक्साते हैं।

Advertisment
MP Breaking News bhopal news mp hindi news narottam mishra grah mantri mp new marriage law
Advertisment
चैनल से जुड़ें