भोपाल। एमपी के नए राज्यपाल मंगूभाई पटेल MP New Governor News 8 जुलाई को पद की शपथ लेने जा रहे है। नए राज्यपाल को एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक राजभवन में सुबह 11:30 बजे शपथ दिलाएंगे। जानकारी के अनुसार एमपी के नए राज्यपाल मंगूभाई पटेल आज देर शाम भोपाल पहुंचने वाले हैं। राज्यपाल का स्वागत करने स्टेट हैंगर पर सीएम शिवराज करने पहुंचेगे।
गौरतलब है कि दो दिन पहले राष्ट्रपति ने मप्र के नए राज्यपाल को नियुक्त किया है। राष्ट्रपति ने मप्र समेत 8 राज्यों के राज्यपाल बदले थे। थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का नया राज्यपाल बनाया गया था। वहीं रमेश बैस को झारखंड के राज्यपाल पद की जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को बनाया। गौरतलब है अभी तक मप्र के राज्यपाल का पद आनंदीबेन पटेल संभाल रहीं थी। आनंदीबेन के पास यूपी के साथ मप्र का भी अतिरिक्त प्रभार था। अब मप्र के नए राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल होंगे।