Advertisment

MP New Governor : MP के राज्यपाल कल लेंगे शपथ, आज देर शाम पहुचेंगे भोपाल, सीएम शिवराज करेंगे स्वागत

एमपी के नए राज्यपाल मंगूभाई पटेल MP New Governor News 8 जुलाई को पद की शपथ लेने जा रहे है। नए राज्यपाल को एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक राजभवन में सुबह 11:30 बजे शपथ दिलाएंगे।

author-image
Bansal News
MP New Governor : MP के राज्यपाल कल लेंगे शपथ, आज देर शाम पहुचेंगे भोपाल, सीएम शिवराज करेंगे स्वागत

भोपाल। एमपी के नए राज्यपाल मंगूभाई पटेल MP New Governor News 8 जुलाई को पद की शपथ लेने जा रहे है। नए राज्यपाल को एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक राजभवन में सुबह 11:30 बजे शपथ दिलाएंगे। जानकारी के अनुसार एमपी के नए राज्यपाल मंगूभाई पटेल आज देर शाम भोपाल पहुंचने वाले हैं। राज्यपाल का स्वागत करने स्टेट हैंगर पर सीएम शिवराज करने पहुंचेगे।

Advertisment

गौरतलब है कि दो दिन पहले राष्ट्रपति ने मप्र के नए राज्यपाल को नियुक्त किया है। राष्ट्रपति ने मप्र समेत 8 राज्यों के राज्यपाल बदले थे। थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का नया राज्यपाल बनाया गया था। वहीं रमेश बैस को झारखंड के राज्यपाल पद की जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को बनाया। गौरतलब है अभी तक मप्र के राज्यपाल का पद आनंदीबेन पटेल संभाल रहीं थी। आनंदीबेन के पास यूपी के साथ मप्र का भी अतिरिक्त प्रभार था। अब मप्र के नए राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल होंगे।

oath cm shivraj bhopal news welcome 8th July Chief Justice of MP High Court Mohammad Rafiq MP Governor MP New Governor Mangubhai Patel MP New Governor News MP oath news new Governor MP new governor of MP Mangubhai Patel Raj Bhavan state hangar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें