भोपाल। एमपी के नए राज्यपाल MP New Governor Mangubhai Patel ने अपने नाम को लेकर आज एक निर्देश दिए हैं। राज्यपाल ने कहा कि अब से उनका नाम ‘मंगुभाई छ. पटेल’ लिखा जाए। आपको बता दें कि एमपी के नए राज्यपाल मंगूभाई पटेल जब से राज्यपाल बने तब से उनका नाम मंगूभाई छगनभाई पटेल ही लिखा जा रहा था। जिस कारण आज उन्होनें निर्देश दिए कि उनका नाम हिंदी में “मंगुभाई छ. पटेल” और अंग्रेजी में Mangubhai C Patel लिखा जाए।
77 साल के मंगूभाई ने 2014 में गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। इससे पहले वन एवं पर्यावरण मंत्री भी रह चुके हैं। वह गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी काम कर चुके है। अब वे मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में नियुक्त हुए हैं।