Advertisment

MP New Cabinet: नई सरकार के गठन में दिखेगा जातीय और क्षेत्रीय संतुलन, मंत्री पद के लिए इन विधायकों की दावेदारी मजबूत

अब प्रदेश में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। मंत्रिमडंल के गठन में बीजेपी जातीय और क्षेत्रवार समीकरणों साधने की पूरी करेगी।

author-image
Agnesh Parashar
मध्‍य प्रदेश में सत्‍ता की तस्‍वीर साफ, इन्‍हें मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

भोपाल। सोमवार को मप्र में विधायक दल की बैठक में नए सीएम मोहन यादव के नाम पर मुहर लग गई। इसके साथ ही विधायक दल की बैठक में दो उप मुख्यमंत्री रीवा से राजेंद्र शुक्ला और मंदसौर की मल्हारगढ़ विधानसभा से चुने गए विधायक जगदीश देवड़ा को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। साथ ही पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का विधानसभा स्पीकर की जिम्मेदारी सौंपी गई।

Advertisment

अब प्रदेश में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। मंत्रिमडंल के गठन में बीजेपी जातीय और क्षेत्रवार समीकरणों साधने की पूरी करेगी।

जिस तरह से प्रदेश में सीएम और डिप्टी सीएम बनाकर जातीय समीकरण को साधा है उसी तरह से अब नए मंत्रिमडंल में भी इस तरह की कवायद देखी जा सकती है।

ग्वालियर-चंबल:

इस बार के चुनाव में बीजेपी ने ग्वालियर-चंबल संभाग से भाजपा ने 34 में से 17 सीटें जीती हैं। इस अचंल से बीजेपी के 9 मंत्री आते हैं। लेकिन इस बार कितने मंत्री इस इलाके से होंगे सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं। मुरैना की दिमनी सीट से जीते केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है।

Advertisment

वहीं शिवपुरी की पिछोर सीट से पहली बार जीते विधायक प्रीतम लोधी का दावा भी मंत्री बनने के लिए मजबूत माना जा रहा है वे ओबीसी से आते हैं, जातीय समीकरण को साधने के लिए बीजेपी उन्हें मंत्री बना सकती है।

इसके अलावा सिंधिया समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर को भी एक बार फिर मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। वहीं बृजेंद्र सिंह यादव को फिर मंत्री बनाया जाए इस पर संशय की स्थिति नजर आ रही है।  साथ ही बीजेपी इस बार संघ के करीबी माने जाने वाले विधायक मोहन सिंह राठौर मंत्री बना सकती है।

मालवा- निमाड़:

इस बार बीजेपी ने मालवा-निमाड़ में चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस इलाके से बीजेपी के 9 मंत्री आते हैं। यहां कुल 66 में से बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसी इलाके से नए सीएम मोहन यादव भी आते हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी अब इसी इलाके से सज्जन सिंह वर्मा को चुनाव हराने वाले राजेश सोनकर को मंत्री बना सकती है।

Advertisment

जानकारों का कहना है कि पार्टी ने जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाया है। संभावना जताई जा रही है कि नीमच के जावद से विधायक एंव एमएसएमई मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा को इस बार मंत्री पद मिलना मुश्किल है।

उनके स्थान पर जावरा से विधायक राजेंद्र पांडे को मौका मिल सकता है। वहीं निमाड़ की बात करें तो यहां से मंत्री प्रेम सिंह पटेल चुनाव हार गए हैं। इसलिए अब अर्चना चिटनीस का दावा मजबूत नजर आर रहा है।

बुंदेलखंड:

इस बार चुनाव में बीजेपी ने बुंदेलखंड में 26 में से 21 सीटों पर जीत दर्ज की है। पिछली बार बीजेपी ने इस इलाके से 5 मंत्री बनाए थे। 5 में से 4 मंत्री इस बार चुनाव जीते हैं। इस बार बुंदेलखंड की दमोह विधानसभा से पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया भी चुनाव जीते हैं। वहीं छतरपुर विधानसभा से चुनाव जीती ललिता यादव और हरिशंकर खटीक का दावा भी इस बार मजबूत नजर आ रहा है। तीनों नेताओं के आधार पर पार्टी इस बार इन्हें मंत्री बना सकती है।

Advertisment

इसके साथ ही क्षेत्रीय संतुलन बनाने के लिए शैलेंद्र और प्रदीप को सरकार में अन्य कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी जा सकती है।

भोपाल-नर्मदापुरम:

इस अचंल में कुल 36 सीटें आती हैं बीजेपी ने इस बार मध्यक्षेत्र से 31 सीटों पर जीत दर्ज की है। पिछली बार मध्यक्षेत्र से मंत्रिमंडल में 4 मंत्रियों को जगह मिली थी। बताया जा रहा है कि बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल को इस बार मंत्री बनाया जा सकता है। वे प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं।

इसके अलावा भोपाल- नर्मदापुरम क्षेत्र से डा. प्रभुराम चौधरी मंत्री हैं। 8 बार के विधायक करण सिंह वर्मा और 4 बार के विधायक सुरेंद्र पटवा भी मंत्री पद के दावेदार हैं।

विंध्य क्षेत्र

बघेलखंड से पिछली सरकार में 4 मंत्री थे, लेकिन इस चुनाव में एक मंत्री राम खेलावन पटेल हार गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष का पद भी इस क्षेत्र के खाते में था। लेकिन भाजपा ने इस बार पिछले चुनाव की तुलना में एक सीट ज्यादा जीती है। यहां से डिप्टी सीएम का पद रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला को दिया गया है। ऐसे में यहां से 3-4 मंत्री हो सकते हैं।

नए मंत्रियों की बात करें तो सांसद रीति पाठक को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। नए चेहरे के तौर पर सिरमौर से विधायक दिव्यराज सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है। पिछली बार इस अंचल से पिछली सरकार में मंत्री रहे मीना सिंह और बिसाहूलाल सिंह फिर से जीत गए हैं।

महाकौशल:

महाकौशल क्षेत्र में कुल 38 विधानसभा सीटें आती हैं। इस क्षेत्र से बीजेपी ने इस बार के चुनाव में 21 जीती हैं। पिछली बार इस क्षेत्र से 2 मंत्री बनाए गए थे। एक मंत्री को चुनाव के ठीक पहले ही बनाया गया था

पिछली बार यहां से सिर्फ दो विधायक, रामकिशोर कांवरे और गौरीशंकर बिसेन को मंत्रिमंडल में जगह मिली थी। बिसेन को चुनाव से ठीक पहले मंत्री बनाकर जातीय समीकरण साधने की कोशिश की गई थी।

जानकारों का मानना है कि इस बार मंत्रिमंडल के गठन में महाकौशल की उपेक्षा नहीं की जाएगी। ऐसे में संजय पाठक, संपतिया उइके और सांसद राव उदय प्रताप सिंह को मंत्रिमडंल में शामिल किया जा सकता है।

वहीं नरसिंहपुर से पहली बार विधायक बने वरिष्ठ नेता प्रहलाद पटेल की सरकार में क्या भूमिका रहेगी। ये अभी तक स्पष्ठ नहीं हो पाया है।

ये भी पढ़ें:

नई सरकार के गठन में दिखेगा जातीय और क्षेत्रीय संतुलन, मंत्री पद के लिए इन विधायकों दावेदारी मजबूत

Bhajan Lal Sharma: जानिए कौन हैं भजन लाल शर्मा, जो अब संभालेंगे राजस्थान की कमान

CG News: आज से ग्रामीण डाक सेवक संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल

Rajasthan New CM: भजनलाल शर्मा होगें अब राजस्थान के नए CM, दीया कुमारी-प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम

CGBSE Time Table: जल्द जारी होगा छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड का टाइम टेबल

bhopal news MP news मप्र न्यूज भोपाल न्यूज़ MP Election Result 2023 मप्र चुनाव परिणाम 2023 Formation of MP new government MP new cabinet मप्र नई सरकार का गठन मप्र नया मंत्रिमंडल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें