Advertisment

MP New Flights: मध्यप्रदेश के इन तीन शहरों में आज से मिली नई सौगातें ! हवाई यात्रियों की उड़ान होगी आसान

author-image
Bansal News
MP New Flights: मध्यप्रदेश के इन तीन शहरों में आज से मिली नई सौगातें ! हवाई यात्रियों की उड़ान होगी आसान

भोपाल।MP New Flights इस वक्त की बड़ी खुशखबरी मध्यप्रदेश वासियों के लिए सामने आ रही है जहां पर प्रदेश के जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर के लिए मंगलवार से नई उड़ान शुरू हो गई है। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister for Civil Aviation & Steel, Govt. of India) ने दिल्ली से इन उड़ानों को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान वर्चुअली जुड़े रहे है।

Advertisment

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शुरू की नई उड़ाने

आपको बताते चलें कि, मध्यप्रदेश के तीन शहरों के लिए मंगलवार से नई उड़ानें शुरू हो गई। अलायंस एयर की यह उड़ानें जबलपुर-इंदौर-जबलपुर और इंदौर-ग्वालियर-इंदौर को जोड़ती हैं। मंगलवार को इसका उद्घाटन केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली से किया। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जिरिए शामिल हुए। वहीं जबलपुर के भाजपा सांसद ने भी नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्यमंत्री वीके सिंह का धन्यवाद दिया है। इसके अलावा रीवा और उज्जैन की हवाई पट्टी के विस्तार को लेकर भी नई उड़ानें शुरू की गई है।

इन दो शहरों में बनेगी हवाई पट्टी

आपको बताते चलें कि, इसे लेकर मुख्यमंत्री सीएम शिवराज ने कहा कि, एक ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की हमने योजना बनाई है, जिस पर जल्दी निर्णय होगा। रीवा और उज्जैन की हवाई पट्टी के विस्तार की भी योजना राज्य सरकार ने बनाई है। आज मैं तीनों शहरों की जनता को नवीन उड़ानों के लिए बधाई देता हूं।

Advertisment

tulsi silawat MADHYA PRADESH HINDI NEWS MP Shankar Lalwani INDORE AIRPORT New Flights
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें