Advertisment

New CS News: विदा हुए CS बैंस, बोले...यह एक पड़ाव, कोई अंत नहीं, सक्रियता बनी रहेगी, वीरा राणा ने संभाली कमान

New CS News: विदा हुए CS बैंस, बोले...यह एक पड़ाव, कोई अंत नहीं, सक्रियता बनी रहेगी, वीरा राणा ने संभाली CS की कुर्सी

author-image
Preeti Dwivedi
New CS News: विदा हुए CS बैंस, बोले...यह एक पड़ाव, कोई अंत नहीं, सक्रियता बनी रहेगी, वीरा राणा ने संभाली कमान

MP New CS News: एमपी में वर्तमान सरकार की आखिरी कैबिनेट में सीएस इकबाल बैंस की विदाई हो गई। इसी के साथ नई सीएस वीरा राणा (IAS Veera Rana) ने कमान संभाल ली है। विदाई समारोह में भावुक होते हुए पूर्व सीएस इकबाल सिंह बैंस ने कहा कि ये एक पड़ाव है, कोई अंत नहीं है। इसके बाद भी सक्रियता बनी रहेगी।

Advertisment

सीएम शिवराज ने कही ये बात

कैबिनेट मीटिंग (MP Cabinet Meeting) में इकबाल सिंह बैंस की विदाई पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपने लिए जिए तो क्या जिए, देश, समाज के लिए जीना ही जीना है। इन बातों को बैंस ने साबित कर दिखाया है।

बिना दबाव के पूरा किया काम

इस अवसर पर सीएम ने कहा कि बैंस ने अच्छा काम किया। जो भी काम उन्हें सौंपे गए है वे उन्होंने बिना किसी तनाव और दबाव के पूरे किए हैं। कोविड के दौरान भी उन्होंने बेहतर काम कर दिखाया। सीएम राइज स्कूल, सिटीजन चार्टर और आनंद उनकी बेहतर उपलब्धियां रही।

यह एक पड़ाव, कोई अंत

अपने विदाई के अवसर पर सीएस बैंस (IAS Iqbal Singh Bains)ने कहा कि यह एक पड़ाव, कोई अंत नहीं। काम करते रहेंगे, सक्रियता बनी रहेगी। इस अवसर पर उन्होंने आनंद विभाग को अपनी प्रमुख उपलब्धि बताया है।

Advertisment

साथ ही इस अवसर पर नवागत प्रभारी मुख्यसचिव वीरा राणा ने बैंस को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर एसीएस मो सुलेमान ने आभार भी जताया है।

IAS वीरा राणा को सीएस का अतिरिक्त प्रभार

आपको बता दें नए सीएस संबंधी जो आदेश सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किया गया है उसके अनुसार वीरा राणा (IAS Veera Rana) , अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल तथा कृषि उत्पादन आयुक्त, मध्यप्रदेश (अतिरिक्त प्रभार) को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

पहले सेवावृद्धि की थी अफवाह

आपको बता दें दो बार छह-छह महीने की सेवावृद्धि पा चुके इकबाल सिंह बैंस (IAS Iqbal Singh Bains) के तीसरी बार सेवावृद्धि की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। जिसके बाद चुनाव आयोग (Election Commission) को आगे आकर इसका स्पष्टीकरण देना पड़ा था। इकबाल सिंह एक साल पहले 30 नवंबर 2022 को सेवानिवृत्त हो गए थे। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (MP Govt) द्वारा उन्हें 30 मई 2023 तक के लिए 6 महीने की सेवावृद्धि दी गई थी। जिसे एक बार फिर बढ़ा कर 30 नवंबर 2023 तक विस्तार मिला था।

Advertisment

Search Tream: Chief Secretary Iqbal Singh Bains, IAS Iqbal Singh Bains, MP New CS Veera Rana , IAS Veera Rana , MP new CS, Election Commission, mp cabinet meeting

Election Commission MP Cabinet Meeting Chief Secretary Iqbal Singh Bains MP New CS IAS Iqbal Singh Bains IAS Veera Rana MP New CS Veera Rana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें