भोपाल। मप्र में अगला सीएम कौन होगा इस पर अब भी संशय बरकरार है। आज सीएम फेस की रायशुमारी करने बीजेपी ने तीन ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। वहीं 11 दिसबंर को भोपाल में विधायक की दल की बैठक होगी। बैठक में तीनों पर्यवेक्षक सहित चुने गए विधायक शामिल होंगे। बैठक का समय शाम 7 बजे निर्धारित किया गया है।
तीन ऑब्जर्वर नियुक्त
बीजेपी की राष्ट्रीय ईकाई के द्वारा नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा शामिल हैं। ये तीनों पर पर्यवेक्षक सीएम फेस को लेकर विधायकों से चर्चा करेंगे। जानकारी है कि तीनों पर्यवेक्षक कल यानी शानिवार को भोपाल आएंगे।
ओबीसी चेहर पर हो रहा विचार
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी आलाकमान इस बार मप्र में सीएम को लेकर ओबीसी चेहरे पर विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान का नाम अगर सीएम पद से हटाया जाता है तो फिर बीजेपी हाईकमान प्रहलाद पटेल पर भरोसा जता सकती है।
अगर ओबीसी कार्ड नहीं चला तो ऐसे में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे होगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी डिप्टी सीएम के फॉर्मूले को लागू किया जा सकता है।
भोपाल पहुंचे प्रहलाद पटेल
प्रहलाद पटेल को भोपाल पहुंचे इस दौरान उन्होंने कहा कि वे यहां विधायक के तौर पर जरूरी कार्रवाई के लिए आए हैं। CM फेस पर उन्होंने कहा कि इंतजार करना होगा।
ये भी पढ़ें:
MP Next CM: बीजेपी संसदीय दल की बैठक में तय होगा कौन होगा एमपी का सीएम?
ICC Pitch Ratings: आईसीसी ने वर्ल्ड कप फाइनल की पिच को बताया ऐव्रेज, इस पिच को मिली ‘अच्छी रेटिंग’
Indore: घोड़े के खून की एंटीबॉडीज से किया गया स्टूडेंट का सफल उपचार
Vande Bharat Train: राजकोट में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, दो कोच की खिड़कियों के टूटे कांच