Advertisment

MP New CM: बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, खत्म होगा सीएम फेस का इंतजार

भोपाल। MP New CM: आज शाम 3:50 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक है, जिसमें दिल्‍ली से आए पर्यवेक्षक विधायकों से सीएम के नाम को लेकर चर्चा करेंगे।

author-image
Bansal News
MP New CM: बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, खत्म होगा सीएम फेस का इंतजार

भोपाल। MP New CM: मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम जारी हुए सात दिन बीत चुके हैं, लेकिन प्रदेश को अभी तक अपना सरदार नहीं मिला है।

Advertisment

163 सीटें जीत कर बहुमत में आई बीजेपी पिछले एक सप्ताह से सीएम फेस को लेकर महामंथन कर रही है।

‘मध्‍य प्रदेश का नया सीएम कौन होगा’ यह सवाल प्रदेश की 8 करोड़ जनता की जुबान पर है, लेकिन यह सब अब सवाल भी अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तरह बनकर रह गया है।

आज होगी विधायक दल की बैठक

राजधानी भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज शाम 3:50 PM बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक है, जिसमें दिल्‍ली से आए पर्यवेक्षक विधायकों से सीएम के नाम को लेकर चर्चा करेंगे। इसके बाद सीएम के नाम से कयासों का धुंध छट जाएगी।

Advertisment

आज सुबह भोपाल पहुंचे पर्यवेक्षक

विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक बीजेपी राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा, हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर और OBC मोर्चा प्रमुख डॉ. के लक्ष्मण समेत प्रदेश अन्‍य दिग्‍गज नेता मौजूद रहेंगे।

खबर है से तीनों पर्यवेक्षक सोमवार की सुबह राजधानी भोपाल पहुंचे हैं। बैठक में उपस्थित रहने के लिए बीजेपी के सभी 163 विधायकों को आमंत्रण दिया गया है, इसके लिए सभी नेता आज भोपाल पहुंच चुके हैं।

इसी के साथ कायस लगाए जा रहे हैं कि सभी विधायकों की राय लेने कि बाद दिल्‍ली से सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी।

Advertisment

ये दिग्गज सीएम की रेस में

शिवराज सिंह चौहान का नाम सीएम पद के लिए सबसे आगे है। इनके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, वीडी शाम, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम शामिल है।

इसी के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी सीएम पद की रेस में है, लेकिन मतदान के दौरान उन्‍होने स्‍वयं कहा था, ‘’ सीएम के रेस में ना था, ना हूं, पार्टी जो काम देगी, उस का पालन किया जाएगा।‘’

पहली बार लगा इतना समय

विधानसभा चुनाव परिणाम जारी होने के बाद सीएम नाम को लेकर मध्‍य प्रदेश में पहली बार इतना समय लग रहा है।

Advertisment

2008 , 2013 और 2018 में बीजेपी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम पर चुनाव लड़ा था। लेकिल इस बार पीएम मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा गया है।

इसके अलावा पार्टी ने इस बार 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को चुनाव में उतारा था, जिसमें जिसके दो केंद्रीय मंत्री चुनाव जीत गए औए एक मंत्री को हार का सामना करना पढ़ा।

राजनीतिक सलाहकरों की मानें तो, पार्टी की इस बिसात के कराण ही सीएम के नाम को लेकर सस्‍पेंस फंसा हुआ है। साथ ही चुनाव जीतकर आए दोनों केंद्रीय मंत्री पहलाद सिंह पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है।

आज है कयासों का धुंध छटने के आसार

राजनीतिक विशेषज्ञों और विश्लेषकों के अनुसार सीएम शिवराज के बाद सबसे दूसरे नम्‍बर पर पहलाद पटेल की दावेदारी है। इसके बाद कैलाश वियवर्गीय, वीडी शार्म, सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर का नाम समाने आया है।

कुछ विश्लेषकों का कहना है कि प्रदेश में चुनाव से पहले लागू की गई ‘लाड़ली बहना योजना’ बीजेपी को चुनाव जिताने के लिए एक बड़ा गेम चेंजर साबित हुई है।

अगर शिवराज को छोड़कर किसी अन्‍य नेता को सीएम पद की जिम्‍मेदारी दी जाती है, तो पार्टी को 2014 के लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पढ़ सकता है।

फिलहाल विश्लेषण और कयासों दौर अभी भी जारी है, जिसकी धुंध मध्‍य प्रदेश पहुंच चुके बीजेपी ऑब्जर्वर की घोषणा के बाद छंट जाएगी।

ये भी पढ़ें:  

Narmadapuram News: शादी समारोह में गए 33 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार, दो की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ में तस्‍वीर साफ, विष्णुदेव CM, तो अरुण और विजय बने डिप्टी सीएम, रमन सिंह को मिली ये जिम्‍मेदारी

CG News: कांग्रेस ने इस पूर्व विधायक को थमाया नोटिस, प्रभारी सचिव पर लगाया था ये गंभीर आरोप

Current Affairs Quiz in Hindi: 10 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

CG News: CM बनने के बाद बोले विष्णु देव साय, कहा- ‘मोदी की गारंटी’ के वादे होंगे पूरे, किसानों को इस दिन मिलेगा बोनस

MP news MP BJP News mp new cm MP BJP Legislative Party meeting MPnext CM
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें