/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-New-11-Kendriya-Vidyalayas.webp)
MP New 11 Kendriya Vidyalayas : मध्यप्रदेश में 11 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे। मोदी कैबिनेट में शुक्रवार को देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी दी है। जिनमें 11 मध्यप्रदेश में खोले जाएंगे। इस हिसाब से भोपाल के कान्हासैया में नया केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) खुलने के बाद राजधानी में सेंट्रल स्कूलों की संख्या आधा दर्जन हो जाएगी।
मोदी कैबिनेट के इस फैसले पर सीएम मोहन यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रिया आदा किया है।
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1865088600833917104
मप्र के इन कस्बों में खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय (MP New 11 Kendriya Vidyalayas )
अशोकनगर, नागदा (उज्जैन), मैहर, तिरोड़ी (बालाघाट), निवाड़ी, बरघाट (सिवनी), खजुराहो (छतरपुर), झिंझरी (कटनी), सबलगढ़ (मुरैना), नरसिंहगढ़ (राजगढ़), सीएपीटी (सेंट्रल एकेडमी पुलिस ट्रेनिंग), कान्हासैया (भोपाल)।
वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र में खुलेंगे दो नए KV
मध्यप्रदेश के लिए मंजूर 11 नए केंद्रीय विद्यालयों (MP New 11 Kendriya Vidyalayas ) में से दो स्कूल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खजुराहो संसदीय क्षेत्र - झिंझरी (कटनी) और खजुराहो (छतरपुर) में खोले जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया और खटीक के संसदीय क्षेत्र को भी मिले सेंट्रल स्कूल
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र अशोकनगर में और केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक के संसदीय क्षेत्र निवाड़ी में भी केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) को मंजूरी मिली है। केंद्रीय मंत्री खटीक लंबे समय से निवाड़ी में केंद्रीय विद्यालय शुरू कराने के प्रयास कर रहे थे।
एमपी में 92 सेंट्रल स्कूल संचालित
मध्यप्रदेश में वर्तमान में 92 केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) संचालित हैं। जबलपुर जिले में 9 और भोपाल, इंदौर, ग्वालियर जिलों में 5-5 सेंट्रल स्कूल हैं। नए 11 स्कूल (MP New 11 Kendriya Vidyalayas ) खुलने से प्रदेश में केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalaya) की कुल संख्या 103 हो जाएगी।
कक्षा 1 से 12वीं तक मात्र 500 रुपए मासिक फीस
केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में क्लास 1 से 12वीं तक की प्रति महीने की फीस मात्र 500 रुपए है। वहीं, सभी कक्षाओं की एडमिशन फीस 25 रुपए और री-एडमिशन फीस 100 रुपए निर्धारित है। कक्षा 3 से 12वीं तक के लिए कंप्यूटर फंड 100 रुपए और कक्षा 11वीं-12वीं के कंप्यूटर साइंस की फीस 150 रुपए है। हालांकि, फीस में मामूली बढ़ोतरी समय-समय पर होती रहती है।
ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट के फैसले: देश में 85 सेंट्रल स्कूल, 28 नवोदय विद्यालय खुलेंगे, 11 स्कूल मप्र के इन स्थानों पर खुलेंगे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें