Madhya Pradesh NEET Counselling 2025 MBBS Seat Allotment Cut Off Update: नीट यूजी 2025 की राज्य स्तरीय काउंसलिंग में सीटों का संशोधित अलॉटमेंट जारी कर दिया गया है। इस बार मध्यप्रदेश में एमबीबीएस की 4181 सीटों का अलॉट की गई है। अगले राउंड के लिए 702 सीटों का अलॉटमेंट रोका गया है।
पिछले साल के मुकाबले में इस बार कैटेगरी वाइस कटऑफ में भारी गिरावट देखने को मिली है। जिसमें जनरल कैटेगरी में 169 अंक तक की गिरावट आई हैं। आर्थिक रूप से कमजोर कैटेगरी में 12 अंक तक और ओबीसी कैटेगरी में 10 अंक तक का कटऑफ गिरा हैं। सबसे ज्यादा फायदा जनरल कैटेगरी वालों के छात्रों के लिए होगा।
कैसे हुआ सीटों का अलॉटमेंट ?
कुल उपलब्ध सीटें (मध्यप्रदेश) – 4,883
कुल आवंटित सीटें – 4,181
सरकारी कॉलेजों की कुल सीटें – 2,575
सरकारी सीटों का आवंटन – 2,101
निजी कॉलेजों की कुल सीटें – 2,200
निजी सीटों का आवंटन – 1,865
कैटेगरी वाइस क्या रहा कटऑफ ?
सामान्य वर्ग कटऑफ (2025) – 452 अंक
सामान्य वर्ग कटऑफ (2024) – 621 अंक
GMC भोपाल OBC कटऑफ (2025) – 536 अंक
GMC भोपाल OBC कटऑफ (2024) – 546 अंक
GMC भोपाल EWS कटऑफ (2025) – 531 अंक
GMC भोपाल EWS कटऑफ (2024) – 543 अंक
प्रदेश में कितने निजी-सरकारी कॉलेज ?
मध्यप्रदेश में 29 मेडिकल कॉलेजे
17 सरकारी मेडिकल कॉलेज
12 निजी मेडिकल कॉलेज
कौनसा कॉलेज छात्रों की पसंद ?
छात्रों की पहली पसंद – भोपाल (1 सरकारी + 5 निजी कॉलेज)
अन्य लोकप्रिय कॉलेज – MGM मेडिकल कॉलेज (इंदौर), GR मेडिकल कॉलेज (ग्वालियर)
जल्द भरने वाले कॉलेज – चिरायु, पीपुल्स (भोपाल) और श्री अरविंदो (इंदौर)
कुछ सीटें – आरक्षण व विशेष प्रावधानों के कारण रोकी गईं (अगले राउंड)
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
CM Helpline Complaint: 2 लड्डू की कीमत तुम क्या जानो बाबू ? 15 अगस्त पर एक मिठाई कम मिली तो कर दी ग्राम सरकार की शिकायत
Madhya Pradesh CM Helpline Laddoo Complaint Case: मध्यप्रदेश के भिंड जिले के नौधा ग्राम सरकार के खिलाफ एक अजीब शिकायत सामने आई है। जिसमें एक ग्रामीण ने सरकार के जरिए ग्राम सरकार से लड्डू की मांग की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…