Advertisment

MP NEET UG Counselling: काउंसिलिंग का पहला चरण पूरा, 10 से शुरू होगा सेकंड राउंड, 7 तक अपग्रेडेशन

Madhya Pradesh (MP) NEET UG Counseling 2025; मध्यप्रदेश में नीट-यूजी काउंसिलिंग (MP NEET-UG Counselling) का पहला चरण पूरा हो चुका है।

author-image
BP Shrivastava
MP NEET UG Counselling

MP NEET UG Counselling

हाइलाइट्स

  • मप्र नीट-यूजी काउंसिलिंग का पहला चरण पूरा
  • 7 सितंबर तक अपग्रेडेशन का मौका
  • दूसरे दौर की शरुआत 10 सितंबर से होगी
Advertisment

 MP NEET-UG Counselling: मध्यप्रदेश में नीट-यूजी काउंसिलिंग (MP NEET-UG Counselling) का पहला चरण पूरा हो चुका है। अब जिन छात्रों ने पहली सूची में सीट हासिल कर ली है और अब वे 7 सितंबर तक अपग्रेडेशन करा सकेंगे। वहीं नीट-यूटी काउंसिलिंग का दूसरा चरण 10 सितंबर से शुरू हो सकता है।

स्टेटे काउंसिलिंग का दूसरा दौर 10 सितंबर से

जानकारी के मुताबिक, ऑल इंडिया कोटा काउंसिलिंग में बदलाव के बाद संचालनालय चिकित्सा शिक्षा (Directorate of Medical Education MP) ने पोर्टल दोबारा खोला है। पहले यह समय सीमा 31 अगस्त तक थी, लेकिन अब छात्रों को अतिरिक्त मौका मिल गया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि 10 सितंबर से राज्य काउंसिलिंग का दूसरा दौर शुरू होने की संभावना है। पहली सूची में जिन छात्रों को मनपसंद कॉलेज नहीं मिल पाया, वे अपग्रेडेशन के जरिए अब बेहतर विकल्प चुन सकते हैं।

EWS के 10% आरक्षण पर विवाद

मप्र में नीट काउंसलिंग में EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के 10% आरक्षण को लेकर विवाद बढ़ गया है। स्टूडेंट्स का आरोप है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग स्टेट कोटे की कुल सीटों में से 10% EWS आरक्षण दे रहा है, जिससे सामान्य वर्ग की सीटें और कम हो रही हैं।
केंद्र सरकार के 31 जनवरी 2019 के आदेश और प्रदेश हाई कोर्ट के पिछले साल दिए आदेश में साफ कहा गया है कि EWS कोटा सिर्फ अनारक्षित (सामान्य) सीटों से निकाला जाए, न कि कुल सीटों से। कैंडिडेट्स ने डीएमई को भेजे पत्र में कहा कि मौजूदा प्रक्रिया गाइडलाइन और सुप्रीम कोर्ट की व्याख्या के खिलाफ है।

Advertisment

सामान्य वर्ग को 106 सीटों का नुकसान

प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कुल 2488 सीटें हैं। ऑल इंडिया कोटे की सीटें घटाने के बाद स्टेट कोटे में 1755 सीटें बचती हैं।
विभाग ईडब्ल्यूएस को इनमें से 10% कोटा दे रहा है। यानी 176 सीटें।
नियमानुसार, 1755 सीटों में से आरक्षण निकालना था। इस आधार पर ईडब्ल्यूएस को 70 सीटें हो मिलतीं।
सामान्य को 106 सीटों का नुकसान।

अभी किसे कितना कोटा

वर्गकोटा (%)सीटें
एसटी20%351
एससी16%281
ओबीसी14%245
कुल आरक्षित50%877

सामान्य (जनरल) सीटें – EWS लागू करने के आधार पर

स्थितिसामान्य के लिए सीटें
EWS आरक्षण कुल सीटों में से दिया गया596
EWS बाद में (अलग से) दिया गया632

ये भी पढ़ें: Bhopal Power Cut: राजधानी के 40 इलाकों में 4 सितंबर को रहेगी बिजली गुल,दवा बाजार, नादरा बस स्टैंड,हमीदिया रोड में भी असर

चिकित्सा शिक्षा संचालन ने क्या कहा ?

मप्र चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. अरुणा कुमार का कहना है कि हाई कोर्ट के निर्णय के बाद भी कई निर्णय हुए हैं। सीट चार्ट जारी करने से पहले जीएडी और अपर मुख्य सचिव से मार्गदर्शन लिया कोई गड़बड़ी नहीं है।

Advertisment

MP Rain Alert: भोपाल-उज्जैन समेत 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इंदौर में रात से बरसात जारी, कई स्कूलों की छुट्टी

MP Rain Alert

MP Rain Alert: इंदौर-उज्जैन और भोपाल समेत मध्यप्रदेश के 26 जिलों में आज यानी गुरुवार, 4 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसकी वजह मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होना बताया गया है। हालांकि बुधवार को भी भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहा। गुरुवार को भोपाल की सुबह घने बादलों और बौछारों के साथ हुई। दिन में भारी बारिश होने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

NEET UG Counseling MP NEET UG Counseling Round 2
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें