Advertisment

Zero Waste Event: बाहेती परिवार ने लड़के की शादी में किया 'जीरो वेस्ट इवेंट', जानें इसके बारे में

MP Neemuch Zero Waste Event; नीमच के मनासा में बाहेती परिवार ने एक अनोखी पहल करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अहम कदम उठाया है।

author-image
Bansal news
MP Neemuch Zero Waste Event Wedding

Zero Waste Event: नीमच के मनासा में बाहेती परिवार ने एक अनोखी पहल करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अहम कदम उठाया है। बाहेती परिवार ने अपने लड़के की शादी में छोटा-सा प्रयाश करते हुए और बड़े बदलाव की भावना से शून्य अपशिष्ट आयोजन यानी 'ज़ीरो वेस्ट इवेंट' कराया।

Advertisment

पर्यावरण संरक्षण की दिशा एवं कचरा मुक्त इस आयोजन में विधायक अनिरुद्ध माधव जी मारू और नगर परिषद अध्यक्ष महोदय डॉ. सीमा अजय जी तिवारी शामिल रहे। उन्होंने बाहेती परिवार का इस अनोखे आयोजन के लिए आभार माना और वर वधु को आशीर्वाद दिया।

क्या है 'ज़ीरों वेस्ट इवेंट'?

MP Neemuch Zero Waste Event Wedding

'जीरो-वेस्ट इवेंट' (Zero Waste Event) इन दिनों शहरों में चलने वाला सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य इवेंट्स में कचरे की मात्रा को कम करना, अधिक से अधिक दुबारा प्रयोग में आने वाली वस्तुओं का उपयोग करना होता है।

स्वच्छ भारत मिशन की ओर से सुझावित इस पहल को आजकल शादियों, पार्टियों, सामुदायिक बैठकों और अन्य सामाजिक/सार्वजनिक समारोहों में काफी उपयोग किया जा रहा है।

Advertisment

बाहेती परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भी किसी भी प्रकार का सिंगल यूज प्लास्टिक, थर्माकोल, डिस्पोजल, पत्तल दोना आदि पर्यावरण प्रदूषित करने वाली सामग्रीयों का उपयोग नहीं किया गया। इनके स्थान पर स्टील के बर्तन, चीनी मिट्टी की प्लेटें, कांच के गिलास आदि का उपयोग किया गया।

जहां इस तरह के शादी आयोजनों या पार्टियों में पानी पीने के लिए डिस्पोजल ग्लास, थर्माकोल दोना पत्तल आदि का उपयोग करते है। वहीं, बाहेती परिवार ने आयोजन में पेय पदार्थों के लिए पीतल, तांबे स्टील के बर्तन तथा चाय कॉपी क्षुप के लिए भी कुल्हड़ का प्रयोग किया, जो पर्यावरण को प्रदूषित नही करती।

ये भी पढें: Local Train Network Update: लोकल ट्रेनों को राज्यों को सौंपने का फैसला ले सकती है केंद्र सरकार, परिचालन रेलवे के अधीन

Advertisment

इस इवेंट के दौरान विधायक मारू ने नगर के क्षेत्र वासियो से भी अपील की कि अगर आपके परिवार में भी शादी समारोह जैसे मांगलिक कार्यक्रम हो तो उन्हें 'जीरो वेस्ट इवेंट' के रूप में आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें।

स्वच्छ भारत मिशन में पर्यावरण संरक्षण को संकल्पित इस शानदार आयोजन और विशेष योगदान के लिए मनासा नगर परिषद ने बाहेती परिवार का धन्यवाद किया और वर-वधु को मंगल जीवन की शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान नगर परिषद द्वारा जीरो वेस्ट इंवेंट का सेल्फी पाइंट भी लगाया गया था जिस पर समारोह में शामिल लोगों ने सराहा ओर सेल्फी पाइंट पर सेल्फी ली।

Advertisment

ये भी पढें: DDO ऑफिस के बाबू का कारनामा: नियुक्ति लेने पहुंचा अतिथि शिक्षक तो मांग ली रिश्वत, पहले लिए नोट फिर किया साइन!

wedding madhya pradesh Neemuch Zero Waste Event
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें