Neemuch News: नीमच से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बुधवार को ग्रामीणों ने पुलिस टीम को सात घंटे तक बंधक बनाकर रखा। पुलिस फोर्स ने अपने साथी पुलिसकर्मियों और वाहन को निकालना चाहा लोगों ने पथराव कर दिया।
जवाबी कार्रवाई पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। साथ ही आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से अपने साथियों और दो गाड़ियों को मौके से निकाला। एएसपी नवल सिंह सिसोदिया के अनुसार, वाहनों को निकालने के दौरान विवाद हुआ। लोगों ने कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयत्न किया।
कुछ पुलिसकर्मी हुए घायल
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने पथराव भी किया। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। ग्रामीणों के पथराव से कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।
तस्करी मामले में जांच करने पहुंची थी पुलिस
दरअसल, मामला नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के चौकड़ी गांव का है। बुधवार दोपहर करीब 4 बजे पुलिस तस्करी मामले की जांच करने पहुंची थी, जिसे लोगों ने घेर लिया है। ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ियों के सामने बुलडोजर खड़ा कर दिया। सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बता दें सिंगोली थाना पुलिस ने सोमवार रात चौकड़ी गांव के नीलेश (24) पिता श्यामलाल को 54.3 किग्रा डोडाचूरा के साथ अरेस्ट किया। मामले की जांच के लिए पुलिस टीम नीलेश को लेकर गांव गई थी।
ग्रामीणों ने लगाया आरोप
लोगों ने आरोप लगाया कि युवक नीलेश के पास से 30 किलो अवैध मादर्क पदार्थ था। पुलिस ने उसकी मात्रा 54 किलो बताया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस युवक को झूठे केस में फंसा रही है। तस्करी के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।
आरोपी को लेकर पहुंची थी पुलिस
घटना दोपहर 4 बजे की है। जब सिंगोली पुलिस तीन वाहनों के साथ आरोपी को लेकर गांव पहुंची। धीरे-धीरे ग्रामीण वहां एकत्रित होने लगे। हालात भांपते हुए पुलिस की एक गाड़ी आरोपी को लेकर मौके से रवाना हो गई। दो गाड़ियों ने लोगों ने रोक लिया। वाहन में थाना प्रभारी समेत 10 से 12 पुलिसकर्मी थे।
ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों के सामने बुलडोजर खड़ा कर दिया। पुलिसकर्मियों को गाड़ियों ने बाहर नहीं निकले दिया। हंगामे की जानकारी मिलते ही एएसपी नवल सिंह सिसोदिया, एसडीओपी विमलेश उइके समेत अन्य स्टेशन का बल मौके पर पहुंचा।
एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने कहा कि उपद्रव करने वाले ग्रामीणों में कुछ को नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। फिलहाल गांव में शांति का माहौल है।
यह भी पढ़ें-