नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में मनसा विधायक माधव मारू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक कहते नजर आ रहे हैं कि क्या राजस्व विभाग के साथ मिलकर सीमांकन किया था। किस की परमिशन से अतिक्रमण हटाने आए हैं।
विधायक ने किसी अधिकारी को फोन लगाया
वायरल वीडियो देखा जा सकता है कि विधायक ने कथित तौर पर वन विभाग की टीम को किस तरह धमकाया। इस दौरान विधायक ने किसी अधिकारी को फोन लगाया और कहा कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बन सकती है। विधायक आरोप लगाते नजरए आए कि वन विभाग मनमानी कर रहा है।
यहां कई साल से रह रहे हैं ग्रामीण
वायरल हुए वीडियों में विधायक गुस्से में कहते नजर आ रहे हैं कि मैं सामने हथियार लेकर खड़ा हूं। देखता हूं सामने कौन आता है। दरअसल, भदाना गांव में गांधीसागर बांध बनने के बाद विस्थापित किए ग्रामीणों को बसाया था। यहां ग्रामीण कई साल से रह रहे थे। लेकिन यहां वन विभाग अतिक्रमण मानते हुए कब्जा हटाने के लिए पहुंचा था।
वन विभाग के अमले को रोक दिया
वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई किए जाने की जानकारी जैसे ही लोगों ने विधायक को दी तो विधायक मौके पर पहुंचे और वन विभाग के अमले को रोक दिया। इसी बीच वन अमले को फटकार लगाते हुए किसी ने उनका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया
यह पूरा मामला भदाना गांधीसागर बांध निर्माण के बाद विस्थापित हुए ग्रामीणों से जुड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कई साल से ग्रामीण यहां रहकर खेती कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग इस जमीन के लिए अतिक्रमण मान रहा है। जब मौके पर अतिक्रमण हटाने के लिए वन विभाग की टीम पहुंची तो ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया।
कांग्रेस नेता मंगेश संघई भी पहुंचे
उधर, इस मामले में वन विभाग का कहना है कि ग्रामीणों से उनकी जमीन से संबंधित कागज मांगे गए जो ग्रामीण नहीं दे पाए। बीजेपी विधायक के साथ ही जानकारी लगने पर कांग्रेस नेता मंगेश संघई भी मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई को रुकवा दिया।
यह भी पढ़ें-
MP आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को एकमुश्त मिलेंगे 1.25 लाख, 1 लाख रुपए
MP आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को एकमुश्त मिलेंगे 1.25 लाख, 1 लाख रुपए
Ujjain: बाबा महाकाल और काल भैरव को कर्नाटक के डिप्टी CM डी के शिवकुमार दिया धन्यवाद, किया यह दावा