Advertisment

Neemuch News: मनसा विधायक का वीडियो वायरल, वन विभाग की टीम को सुनाई खरी-खोटी

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में मनसा विधायक माधव मारू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक कहते नजर आ रहे हैं कि...

author-image
Bansal News
Neemuch News: मनसा विधायक का वीडियो वायरल, वन विभाग की टीम को सुनाई खरी-खोटी

नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में मनसा विधायक माधव मारू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक कहते नजर आ रहे हैं कि क्या राजस्व विभाग के साथ मिलकर सीमांकन किया था। किस की परमिशन से अतिक्रमण हटाने आए हैं।

Advertisment

विधायक ने किसी अधिकारी को फोन लगाया

वायरल वीडियो देखा जा सकता है कि विधायक ने कथित तौर पर वन विभाग की टीम को किस तरह धमकाया। इस दौरान विधायक ने किसी अधिकारी को फोन लगाया और कहा कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बन सकती है। विधायक आरोप लगाते नजरए आए कि वन विभाग मनमानी कर रहा है।

यहां कई साल से रह रहे हैं ग्रामीण

वायरल हुए वीडियों में विधायक गुस्से में कहते नजर आ रहे हैं कि मैं सामने हथियार लेकर खड़ा हूं। देखता हूं सामने कौन आता है। दरअसल, भदाना गांव में गांधीसागर बांध बनने के बाद विस्थापित किए ग्रामीणों को बसाया था। यहां ग्रामीण कई साल से रह रहे थे। लेकिन यहां वन विभाग अतिक्रमण मानते हुए कब्जा हटाने के लिए पहुंचा था।

वन विभाग के अमले को रोक दिया

वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई किए जाने की जानकारी जैसे ही लोगों ने विधायक को दी तो विधायक मौके पर पहुंचे और वन विभाग के अमले को रोक दिया। इसी बीच वन अमले को फटकार लगाते हुए किसी ने उनका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।

Advertisment

ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया

यह पूरा मामला भदाना गांधीसागर बांध निर्माण के बाद विस्थापित हुए ग्रामीणों से जुड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कई साल से ग्रामीण यहां रहकर खेती कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग इस जमीन के लिए अतिक्रमण मान रहा है। जब मौके पर अतिक्रमण हटाने के लिए वन विभाग की टीम पहुंची तो ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया।

कांग्रेस नेता मंगेश संघई भी पहुंचे

उधर, इस मामले में वन विभाग का कहना है कि ग्रामीणों से उनकी जमीन से संबंधित कागज मांगे गए जो ग्रामीण नहीं दे पाए। बीजेपी विधायक के साथ ही जानकारी लगने पर कांग्रेस नेता मंगेश संघई भी मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई को रुकवा दिया।

[video width="640" height="368" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/06/fPHjZMW9YCfJr13N.mp4"][/video]

Advertisment

यह भी पढ़ें- 

MP आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को एकमुश्त मिलेंगे 1.25 लाख, 1 लाख रुपए

MP आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को एकमुश्त मिलेंगे 1.25 लाख, 1 लाख रुपए

Ujjain: बाबा महाकाल और काल भैरव को कर्नाटक के डिप्टी CM डी के शिवकुमार दिया धन्यवाद, किया यह दावा

Advertisment
MP एमपी Neemuch नीमच mansa मनसा विधायक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें