नीमच। Neemuch News: कारगिल विजय दिवस पर हिंदू छात्र सेना ने बटेश्वर महादेव मंदिर पर रिटायरर्ड फौजियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने बटेश्वर महादेव मंदिर पर भोलेनाथ के दर्शन किए फिर हाथों में तिरंगा लेकर वाहन से तिरंगा रैली निकाली, जो जावद बस स्टैंड से शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय पहुंची।
इससे पहले हिंदू छात्र सेना ने बटेश्वर महादेव मंदिर पर भोलेनाथ बाबा के दर्शन कर हाथों में तिरंगा लेकर वाहन से तिरंगा रैली निकाली। रैली में वंदे मातरम व भारत माता जय के नारे लगाए गए।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे
शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय में रिटायर्ड फौजियों को एनसीसी कैडेट्स ने परेड की सलामी देते हुए स्वागत किया। कारगिल विजय दिवस पर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं समेत एनसीसी के कैडेट्स और हिंदू छात्र सेना के सदस्यगण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- CG Mahasamund News: यहां अपने हक के लिए आज भी भटक रहे हैं कोरोना योद्दा
उद्बोधन दिया
कार्यक्रम में रिटायर्ड आर्मी मेन निर्भय सिंह, शाबिर सर ने उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं व एनसीसी के कैडेट्स व हिंदू छात्र सेना के सदस्य गण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-
Business Ideas: हर घर में डिमांड में रहने वाले इस बिज़नेस को करें शुरु, हर महीने होगी लाखों की कमाई
आंवले का मुरब्बा बनाने की आसान रेसिपी और अनोखे स्वास्थ्य लाभ
Gujarat News: गुजरात का पहला ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
neemuch news, neemuch, mp news, mp neemuch news, ncc cadets, retired soldiers, kargil vijay diwas, mp hindi news