Advertisment

MP Neemuch News: महिला सरपंच ने 500 रुपए के स्टाम्प पर ठेकेदार को सौंप दी सरपंची, प्रशासन करेगा कार्रवाई

Madhya Pradesh Neemuch Gram Panchayat Sarpanch Kailashibai Kachhawa Stamp Paper मध्य प्रदेश के नीमच जिले की ग्राम पंचायत दाता की सरपंच कैलाशीबाई कछावा ने एक अनोखा कदम उठाया है।

author-image
Ashi sharma
MP Neemuch News

MP Neemuch News

MP Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीमच जिले की ग्राम पंचायत दाता की सरपंच कैलाशीबाई कछावा ने एक अनोखा कदम उठाया है। उन्होंने मात्र 500 रुपए के स्टाम्प पेपर पर ठेकेदार सुरेश गरासिया को ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी सौंपने का अनुबंध किया है। यह मामला अपने आप में बेहद अजीब और चौंकाने वाला माना जा रहा है।

Advertisment

सरपंच का बयान

इस अनुबंध में सरपंच कैलाशीबाई कछावा ने लिखा 'मैं ग्राम पंचायत दाता की सरपंच हूं। मैं अपना कार्य करने में असमर्थ हूं। इस कारण अपने सारे दायित्व और कर्तव्य गांव के ही सुरेश गरासिया को सौंपते हुए अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनती हूं। अब पंचायत के सारे काम ये ही करेंगे। इसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी। ये जहां पर भी कहेंगे, वहां पर मैं अपने साइन करूंगी।'

प्रशासन की कार्रवाई

खबरों के मुताबिक इस मामले पर जनपद पंचायत के अधिकारियों ने कहा है कि सरपंच को जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा। बता दें कि अगर यह मामला सही पाया जाता है, तो सरपंच को उनके पद से हटा दिया जाएगा।

यह मामला ग्राम पंचायत की जिम्मेदारियों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। सरपंच द्वारा इस तरह का कदम उठाना न केवल अनुचित है, बल्कि यह प्रशासनिक नियमों के खिलाफ भी माना जा रहा है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

Advertisment

Indore DJ New Rule: बोर्ड परीक्षाओं के चलते इंदौर कलेक्टर का बड़ा आदेश, इतने बजे के बाद नहीं बजा पाएंगे DJ

madhya pradesh MP Neemuch News Neemuch Gram Panchayat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें