MP Nautapa Weather Alert: नौपता के तीसरे दिन, मंगलवार, 27 मई की शाम (4 बजे) को भोपाल में झमाझम बारिश हुई। जिससे मौसम में ठंडक खुल गई। इसके अलावा इंदौर-उज्जैन समेत 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आंधी 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है। इससे पहले नौतपा के दूसरे दिन सोमवार, 26 मई को भी प्रदेश में आंधी और बारिश का मौसम रहा।इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, आगर-मालवा समेत प्रदेश के अनेक जिलों में बारिश हुई।
इन जिलों में आंधी-बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा।
अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम
27 मई: इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में आंधी-बारिश का अलर्ट है। बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा।
28 मई: इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, सीधी और सिंगरौली में तेज आंधी चल सकती है। इन जिलों में बारिश का भी अलर्ट है।
29 मई: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, मुरैना, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सीधी, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी और नीमच में बारिश होने की संभावना है। यहां हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है।
ये भी पढ़ें: MP में जज की बर्खास्तगी बरकरार: कोर्ट में पुलिसकर्मियों और वकीलों से लगवाई थी उठक-बैठक, HC ने निरस्त की याचिका
30 मई: ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, श्योपुर, शिवपुरी, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी में भी बारिश की संभावना है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Cabinet Meeting: ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए लगेंगे शिविर, किसानों की मदद के लिए हर जिले में जाएंगे कृषि वैज्ञानिक
MP Cabinet Meeting 2025 Decision: मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक मंलगवार, 27 मई को भोपाल (वल्लभ भवन) में आयोजित की गई। सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सामाजिक योजनाएं, महिलाओं के लिए सुविधाएं और 31 मई को पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल यात्रा से संबंधित तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई और जिम्मेदारियां तय की गईं। इसके अलावा बैठक में कई जनहितकारी और बड़े निर्णय लिए गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…