Advertisment

MP Naugaun Cold Record Break : ठंड ने तोड़े सारे रिकार्ड, इतिहास में दर्ज हुआ नौगांव का मौसम! पारा पहुंचा -1 डिग्री

MP Naugaun Cold Record Break : ठंड ने तोड़े सारे रिकार्ड, इतिहास में दर्ज हुआ नौगांव का मौसम! पारा पहुंचा -1 डिग्री mp-naugaun-cold-record-break-slight-relief-from-cold-for-two-to-three-days-after-that-mercury-will-fall-again-western-disturbance-will-show-effect-pds-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Naugaun Cold Record Break : ठंड ने तोड़े सारे रिकार्ड, इतिहास में दर्ज हुआ नौगांव का मौसम! पारा पहुंचा -1 डिग्री

भोपाल। MP Naugaun Cold Record Break : एमपी के नौगांव में मौसम mp-naugaun-cold-record-break को लेकर सारे रिकार्ड टूट गए हैं। जी हां शनिवार को शहर का तापमान - 1 डिग्री पर पहुंच गया है। जिसे लेकर मौसम वैज्ञानिक भी हैरान हैं। कि आखिर ये मौसम में परिवर्तन क्यों हो रहा है। साथ ही इसका केंद्र एमपी में नौगांव की क्यों बना है। रात का पारा इतना अधिक गिरने पर यहां गाड़ियों पर वर्फ जमती नजर आई है।

Advertisment

MP Weather Update प्रदेश में बीते 4 से 5 दिनों से कहर ठा रही ठंड से कुछ दिनों के लिए राहत के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों की मानें तो 10 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में एक पश्चिमी विक्षोभ आने के कारण 14 जनवरी के बाद उत्तर से ठंडी हवाओं के आने से प्रदेश में फिर सर्दी बढ़ने के आसार हैं। लेकिन फिलहाल ग्वालियर चंबल संभाग में ठंड का असर देखने को मिलता रहेगा।

बीते 24 घंटों में मौसम का हाल —

प्रदेश में शुक्रवार रात को सबसे कम तापमान नौगांव में रहा। यहां पर तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दतिया, उमरिया और छत्तरपुर जिलों में तीव्र शीतलहर रही। इसके अलावा सतना, सीधी, जबलपुर, बालाघाट, सागर, दमोह, गुना और ग्वालियर जिलों में भी शीतलहर का प्रभाव रहा।

मकर संक्रांति के बाद फिर ठंड बढ़ने के आसार —
शनिवार को हालांकि शीतल दिन और कोहरे से थोड़ी राहत रही है। लेकिन फिर भी अभी उत्तरी मध्यप्रदेश में ठंड का असर रहेगा। मौसम विभाग की माने तो चंबल संभाग समेत कुछ जिलों में शीतलहर चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही उन्होंने 14 जनवरी के बाद प्रदेश में फिर ठंड बढ़ने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो 10 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में एक पश्चिमी विक्षोभ आने के कारण 14 जनवरी के बाद उत्तर से ठंडी हवाओं के आने से प्रदेश में फिर सर्दी बढ़ने के आसार हैं। लेकिन फिलहाल ग्वालियर चंबल संभाग में ठंड का असर देखने को मिलता रहेगा।

Advertisment
weather update mp weather weather mp weather update cg weather today mp weather Delhi Weather weather forcast mp-naugaun-cold-record-break
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें