MP Tiger Reserve: नए साल में टूरिस्ट का टाइगर रिजर्व की ओर भी रूझान जबरदस्त है। जिसके चलते मध्यप्रदेश के 6 टाइगर रिजर्व के कोर एरिया की सीटें बुक हो चुकी हैं। टाइगर रिजर्व फुल हो गए हैं। हालांकि, बफर एरिया में कुछ सीटें खाली हैं। ऐसे में आप भी ऑनलाइन बुकिंग करके जंगली जानवरों के बीच छुट्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं।
सभी टाइगर रिजर्व में पहुंच रहे टूरिस्ट
मध्यप्रदेश में 6 पुराने टाइगर रिजर्व- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर), पेंच, संजय डुबरी, कान्हा, पन्ना और बांधवगढ़ हैं। वहीं, 3 नए रातापानी, माधौपुर और नौरादेही टाइगर रिजर्व बनाए गए हैं। इन सभी में खूब टूरिस्ट पहुंच रहे हैं, जो टाइगर- हाथी समेत अन्य जानवरों के करीब से दीदार कर रहे हैं। टूरिस्ट ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन भी पार्क में ही करने का मन बना लिया है।
इसके चलते पार्क में फुल और सिंगल व्हीकल की बुकिंग करीब-करीब पूरी हो चुकी है। कुछ सीटें अभी भी खाली हैं। तीन नए पार्क (रातापानी, माधौपुर और नौरादेही) की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा अभी शुरू नहीं हुई है। वर्तमान में मध्यप्रदेश में 785 से अधिक टाइगर हैं।
टाइगर रिजर्व में कहां- क्या स्थिति
- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व: पिपरिया, जामनी, मल्लूपुरा, पारसपानी, चूरना, मढ़ई और पानापानी गेट से एंट्री ले सकते हैं। इनमें कोर एरिया के चूरना, मढ़ई और पचमढ़ी गेट से एंट्री कर सकते हैं। 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच बफर एरिया में 4 से 12 फुल व्हीकल सीट तक खाली है, लेकिन कोर एरिया की सभी सीट्स बुक हैं। साथ ही सिंगल सीट को लेकर भी है। यदि आप जल्दी बुकिंग करा लेते हैं, तो घूम सकते हैं। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में करीब 60 टाइगर हैं।
- पेंच नेशनल पार्क: यहां 8 गेट के जरिए पार्क में एंट्री की जा सकती है। कोर जोन के जमतारा, करमाझिरी और तोरिया गेट से फुल व्हीकल की सीटों में लंबी वेटिंग है। बफर जोन के गेटों से एंट्री के लिए ऐसी ही स्थिति है। चुनिंदा सीट ही खाली हैं।
- कान्हा टाइगर रिजर्व: यहां कापा, खातिया, पेन, सीरोजा, कान्हा, किसली, मुक्की और सरही गेट से एंट्री पा सकते हैं। कोर जोन के कान्हा, किसली, मुक्की और सरही गेट से एंट्री नहीं मिल सकेगी, क्योंकि फुल व्हीकल और सिंगल सीट की बुकिंग हो चुकी है। बफर जोन में अब भी 2 से 14 सीट तक खाली है।
कान्हा में 100 से अधिक टाइगर है। - बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व: बांधवगढ़ के कोर एरिया खिटाऊली, मागाधी और तारा गेट से एंट्री नहीं मिल सकेगी, क्योंकि 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच सभी स्लॉट बुक हो चुके हैं। बफर जोन में घूमने के लिए सीट्स नहीं मिलेगी। जोहिला गेट पर जरूर कुछ सीट खाली है। यहां भी 110 से अधिक टाइगर हैं।
- संजय डुबरी टाइगर रिजर्व: इस नेशनल पार्क में आपको कोर और बफर दोनों ही जोन में घूमने का मौका मिल सकता है, क्योंकि यहां कई सीटें खाली हैं। कोर एरिया के डुबरी गेट में मॉर्निंग और ईवनिंग की कुछ सीटें खाली हैं। ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। बफर जोन में भी कई स्लॉट खाली हैं। संजय डुबरी में भी आप बाघ के दीदार कर सकते हैं।
- पन्ना टाइगर रिजर्व: कोर एरिया के हिनोता और मंडला गेट से फुल व्हीकल बुकिंग फुल हो गई है, लेकिन बफर जोन के अकोला और जिन्ना गेट से एंट्री पा सकते हैं। यहां 4 से 23 सीट तक खाली है। पन्ना में 70 से ज्यादा बाघ हैं।
बुकिंग से जुड़ी खास बातें
नेशनल पार्कों में सुबह 11 बजे से बुकिंग कराई जा सकती है। www.mponline.gov.in पोर्टल सर्च करने पर ‘राष्ट्रीय उद्यान’ सिंबल पर क्लिक करेंगे तो ऑनलाइन बुकिंग की साइट खुल जाएगी। इसमें दिन के हिसाब से बुकिंग कराई जा सकती है।
बुकिंग में इतना खर्च
- टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में 6 व्यक्तियों के लिए परमिट 2400 रुपए है। यानी 400 रुपए प्रति व्यक्ति। यह अनुमानित टिकिट है। पार्क के हिसाब से राशि में मामूली अंतर हो सकता है।
- बफर क्षेत्र के लिए वाहन सफारी चार्ज 1200 रुपए ही है। यानी 200 रुपए प्रति व्यक्ति।
- प्रीमियम डेट पर दोनों के चार्जेस 600 रुपए से अधिक हो जाते हैं। कुछ नेशनल पार्कों में राशि में थोड़ा-बहुत अंतर हो सकता है।
ये भी पढ़ें: Bhopal Famous Mandir: भोपाल के 5 फेमस मंदिरों के दर्शन के साथ करें नए साल की शुरुआत, आपकी हर मनोकामना होगी पूरी
ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
- www.mponline.gov.in पर जाएं और राष्ट्रीय उद्यान पर क्लिक करें।
- तारीख के हिसाब से सीधे बुकिंग हो जाएगी।
- ट्रेवल एजेंट या एमपी ऑनलाइन से भी बुकिंग होती है।
- अकेला व्यक्ति भी सिंगल टिकट बुक कर सकता है। पूरी गाड़ी भी बुक की जा सकती है।
- ऑफलाइन बुकिंग नहीं है, लेकिन बुकिंग कैंसिल होने की स्थिति में देर रात तत्काल कोटा के तहत ऐसी कैंसिल सीटों पर ऑनसाइट बुकिंग पार्क के गेट पर ही होती है।
ये भी पढ़ें: Mahakumbh Special Train: महाकुंभ के लिए मौला अली-आजमगढ़-मौला अली कुंभ मेला स्पेशल इन तारीखों पर चलेगी, देखें टाइमटेबल