Advertisment

MP में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान: DGP ने की 'नशे से दूरी है जरूरी' अभियान की शुरुआत, युवाओं को किया जाएगा जागरूक

MP Nasha Mukti Abhiyaan: मध्यप्रदेश पुलिस ने 15 से 30 जुलाई तक राज्यभर में ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान शुरू किया है। DGP कैलाश मकवाना ने बताया कि युवाओं को जागरूक करने के लिए रैलियां, चौपालें और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

author-image
anjali pandey
MP में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान: DGP ने की 'नशे से दूरी है जरूरी' अभियान की शुरुआत, युवाओं को किया जाएगा जागरूक

Anti Drug campaign: मध्यप्रदेश पुलिस ने प्रदेशभर में नशे के बढ़ते खतरे के खिलाफ सख्त मोर्चा खोल दिया है। 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलने वाले विशेष अभियान ‘नशे से दूरी है जरूरी’ की शुरुआत पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना ने की। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों से बचाना और पूरे समाज में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता फैलाना है।

Advertisment

DGP कैलाश मकवाना ने कहा कि ड्रग्स और नशीले पदार्थों से युवा पीढ़ी सबसे अधिक प्रभावित हो रही है। इसीलिए प्रदेश के सभी ज़िलों में पुलिस, प्रशासन और अन्य सरकारी विभागों की साझा भागीदारी से यह अभियान चलाया जा रहा है। SP, IG और DIG स्तर के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

https://twitter.com/mohdept/status/1945048318477799465

ये भी पढ़ें :  MP Promotion High Court Hearing: प्रमोशन में रिजर्वेशन मामला, आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, सरकार स्पष्ट करेगी अपना रुख

अभियान की मुख्य बातें

  • 15 से 30 जुलाई तक पूरे प्रदेश में चलेगा नशा मुक्ति अभियान
  • गांवों और शहरों में रैलियों, चौपालों और जनजागरण कार्यक्रमों का आयोजन
  • युवाओं को नशे के खिलाफ किया जाएगा जागरूक
  • नशीले पदार्थ बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
  • बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर वर्ग को अभियान में किया जाएगा शामिल
Advertisment

पुलिस सुधारों की जानकारी भी दी

DGP मकवाना ने बताया कि पुलिस महकमे में भी बड़े सुधार किए जा रहे हैं। पिछले सात महीने में प्रदेश में कोई बड़ा अपराध ऐसा नहीं हुआ, जिसमें तत्काल गिरफ्तारी न की गई हो। साथ ही 2025 में अब तक 10 नक्सलियों को मार गिराया गया है।

जनसुनवाई प्रणाली को दोबारा शुरू किया गया है, जिसके चलते बड़ी संख्या में थाना स्तर पर पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हुआ है। कई आरक्षक लंबे समय से एक ही थाने में तैनात थे, जिनका रिकॉर्ड ठीक नहीं था या जो जनता को फंसाने की धमकी देते थे।

नई व्यवस्था- डायल 112 की शुरुआत

DGP ने जानकारी दी कि 15 अगस्त तक पूरे प्रदेश में डायल 100 की जगह डायल 112 व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। नई गाड़ियाँ, नया कंट्रोल रूम और एक ही जगह से सभी आपात सेवाएं मिलने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 11 हजार पुलिसकर्मियों को रोटेशन में बदला गया है और माइक्रो बीट सिस्टम की शुरुआत की गई है ताकि बेसिक पुलिसिंग मजबूत की जा सके।

Advertisment

DGP कैलाश मकवाना ने कहा कि हमने नशे के खिलाफ एकजुट होकर अभियान छेड़ा है। समाज के हर वर्ग को इस मुहिम में जोड़ा जा रहा है ताकि युवा पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित किया जा सके।

ये भी पढ़ें : भोपाल में 12 दिन तक रोज सुबह 4 घंटे बंद रहेगा बोट क्लब रोड: अग्निवीर भर्ती रैली के चलते वाहनों की एंट्री पर रहेगी रोक

dgp kailash makwana MP Police campaign Anti-drug campaign 2025 Say no to drugs Youth awareness MP Drug-free Madhya Pradesh MP police rally Anti-narcotics drive India मध्यप्रदेश पुलिस अभियान नशा मुक्ति अभियान 2025 DGP कैलाश मकवाना नशे से दूरी है जरूरी ड्रग्स के खिलाफ अभियान पुलिस रैली नशा मुक्ति मध्यप्रदेश नशा नियंत्रण युवा जागरूकता अभियान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें