Advertisment

MP के अधिकारी ने किया गजब: 11 साल पहले जिस टीचर की मौत हो चुकी, उसे पंचायत CEO ने भेजा शो कॉज नोटिस

MP News: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में शिक्षा विभाग और जिला पंचायत सीईओ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक दिवंगत शिक्षक को ही शो कॉज नोटिस भेज दिया।

author-image
BP Shrivastava
MP News

हाइलाइट्स

  • नरसिंहपुर में जिला पंचायत सीईओ ने मृत शिक्षक को भेजा नोटिस
  • सीईओ की लापरवाही पर विभाग की जमकर हो रही किरकिरी
  • CEO की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
Advertisment

MP News: मध्य प्रदेश गजब है...यहां के अधिकारी जो कर दें कम ही है। अब देखिए नरसिंहपुर में शिक्षा विभाग और जिला पंचायत सीईओ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक दिवंगत शिक्षक को ही शो कॉज नोटिस भेज दिया। इस लापरवाही के बाद विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है। साथ ही उनकी कार्यशैली पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

दिवंगत शिक्षक को दिया नोटिस

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले जिला पंचायत सीईओ ने नरसिंहपुर जिले के उसरी ग्राम के माध्यमिक एकीकृत स्कूल का निरीक्षण किया था। इस दौरान बच्चों की शिक्षा का स्तर ठीक ना मिलने पर उन्होंने सभी शिक्षकों के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी करने का आदेश दिया। लेकिन शिक्षा विभाग ने बिना जांच-पड़ताल किए 2014 में दिवंगत हो चुके शिक्षक लखन लाल चौधरी के नाम पर ही नोटिस भेज दिया।

[caption id="attachment_777075" align="alignnone" width="890"]publive-image पंचायत सीईओ, जिसने दिवंगत शिक्षक को नोटिस जारी किया।[/caption]

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP के मऊगंज में पुलिस टीम पर हमला, ASI की मौत: आदिवासी परिवार ने एक युवक की पीट-पीटकर की हत्या, बचाने गई थी पुलिस

गलती पर सीईओ ने क्या सफाई दी ?

बताते हैं, प्रधानाचार्य सोमती बैरागी के होते हुए भी नोटिस सीधे मृत शिक्षक को भेजा गया। इस लापरवाही पर जिला पंचायत सीईओ ने कहा, यह गलती एजुकेशनल पोर्टल पर गलत जानकारी फीड होने के कारण हुई है। अब इसे सुधार दिया गया है और लापरवाही करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी कर रहे हैं। नए पोर्टल पर डाटा शिफ्ट हो रहा है। जिसके बाद इस तरह की समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा कि BEO के साथ बैठकर समीक्षा भी करेंगे।

टूरिस्ट के बीच फंसी टाइगर फैमिली: पर्यटकों ने खूब खींचे फोटो, वीडियो वायरल, जानें फिर क्या हुआ

Advertisment

Panna Tiger Reserve

Panna Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में उस वक्त पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब बाघिन अपने शावकों के साथ दिखाई दे गई। थोड़ी ही देर में टूरिस्ट गाड़ियों की दोनों ओर कतारें लग गईं। इस दौरान टूरिस्ट्स में टाइगर फैमिली को अपने कैमरे में कैद करने की होड़ लग गई। खुद को घिरा देखकर बाघिन असहज हुई और टूरिस्ट्स की जिप्सी के पास तक आ गई। लोग चिल्लाने लगे… यह समझ नहीं आ रहा था, लोग इस दृश्य को देखकर शोर कर रहे थे या बाघिन के डर से चिल्ला रहे थे। अब इसका वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, पन्ना टाइगर रिजर्व मैनेजमेंट ने पूरी घटना को गंभीरता से लिया है। गाइड्स और जिप्सी के ड्राइवर्स को चेतावनी के साथ समझाइश दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP news narsinghpur news Panchayat CEO dead teacher show cause notice
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें