Narsinghpur Nursing Student Murder Case: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां जिला अस्पताल परिसर में दिनदहाड़े नर्सिंग छात्रा की चाकू से गला रेतकर हत्या की गई। इमरजेंसी वार्ड के बाहर युवक ने पहले छात्रा को जमकर पीटा और फिर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। वारदात को अंजान देने के बाद आरोपी फरार हो गया।
अस्पताल में छात्रा के मर्डर होने की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है, अस्पताल पहुंचे परिजनों ने हंगामा करते हुए चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और चौकी के पुलिसकर्मी को हटाने की मांग की है।
इमरजेंसी वार्ड के बाहर छात्रा की हत्या
बताया जा रहा है कि नरसिंहपुर जिला यह सनसनीखेज वारदात शुक्रवार दोपहर 3 बजे हुई है। यहां 18 वर्षीय संध्या चौधरी इमरजेंसी वार्ड में प्रशिक्षण ले रही थी, तभी अस्पताल में घुसे काली शर्ट पहने युवक ने इमरजेंसी वार्ड के कुर्सी पर बैठी संध्या को बेरहमी से पीटा, फिर चाकू से गर्दन पर कई वार किए। छात्रा की मौत होने के बाद आरोपी युवक अस्पताल से भाग निकला। अस्पताल में छात्रा की हत्या के बाद हड़कंप मच गया। छात्रा का वार्ड के बाहर लहुलूहान हालत में हालत में पड़ा था।
अस्पताल में नर्सिंग छात्रा की खबर लगते ही दहशत फैल गई। यह वारदात पुलिस कंट्रोल रूम के पास हुई है, जिससे एक बार फिर नरसिंहपुर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे। मृतका की पहचान सांकल रोड पटेल वार्ड निवासी हीरालाल चौधरी की बेटी संध्या चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है।
युवक ने छात्रा को पीटा और मारे चाकू
प्रत्यक्षदर्शी नर्सिंग ऑफिसर के अनुसार काली शर्ट वाला युवक अस्पताल में आया और वार्ड के सामने कुर्सी पर बैठी छात्रा के साथ मारपीट करने लगा। युवक को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने मार डालने की धमकी दी। इसी बीच उसने काले रंग के चाकू से कई वार करके छात्रा को लड़की को लहुलूहान कर दिया। इसके बाद हमलावर अस्पताल से भाग निकला।
छात्रा की मौत पर परिवार का भड़का गुस्सा
छात्रा की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे जहां छात्रा का लहुलूहान शव देखकर इनका आक्रोश भड़क गया। परिवार के लोगों ने हंगामा करते हुए अस्पताल के बाहर चक्काजाम कर दिया है। सभी ने हत्यारे को जल्द पकड़ने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी को नहीं देख लेते तक चक्काजाम खत्म नहीं होगा।
आरोपी को तत्काल फांसी देने की मांग
छात्रा के चाचा के मुताबिक पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। लेकिन वह कौन है यह बताया जा रहा है, ना ही कोई जानकारी दी रही है। परिवार ने आरोपी को तत्काल फांसी देने की मांग की है। साथ ही अस्पताल चौकी व इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर और पुलिसकर्मियों को हटाने की बात कही गई है। इमरजेंसी वार्ड में पदस्थ डॉक्टर पर आरोप है कि युवती पर जब हमला हो रहा था, तो उन्होंने वार्ड के गेट बंद कर लिए थे, उनको भी तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।