/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Electric-Shock-Death.webp)
MP Electric Shock Death
हाइलाइट्स
- शादी के लिए मजदूर सजा रहे थे झूला
- एलटी लाइन से टकराया लोहे का झूला
- हादसे के बाद से ठेकेदार हुआ फरार
Madhya Pradesh Narsinghpur Gadarwara Electric Shock Death Case: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले के गाडरवाड़ा (Gadarwara) में 13 जून, शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में तीन मजदूरों की मौत (Three Laborers Death) हो गई, जबकि चार अन्य बुरी तरह झुलस (Four Badly Burnt) गए। यह हादसा श्री पैलेस गार्डन (Shree Palace Garden) में उस समय हुआ, जब मजदूर शादी समारोह की तैयारियों (Wedding Ceremony Preparations) के तहत झूला (Swing) लगा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, झूला ऊपर से गुजर रही हाईवोल्टेज लाइन (High Voltage Line) से टकरा गया, जिससे मजदूर करंट की चपेट (workers) में आ गए। मृतकों की पहचान राजकुमार साहू (Rajkumar Sahu), पूरन जाटव (Puran Jatav) और पीयूष (Piyush) के रूप में हुई है। इनमें से दो गाडरवाड़ा (Gadarwara) के निवासी हैं, जबकि पीयूष इंदौर (Indore) का रहने वाला था।
[caption id="attachment_837816" align="alignnone" width="1253"]
गाडरवाड़ा के इस मैरिज गार्डन में हादसा हुआ।[/caption]
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए झुलसे मजदूरों को तत्काल अस्पताल (Hospital) पहुंचाया। हादसे के बाद पुलिस (Police) और प्रशासन (Administration) की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस उस ठेकेदार की भी तलाश कर रही, जो मजदूरों से काम करवा रहा था।
[caption id="attachment_837814" align="alignnone" width="1272"]
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।[/caption]
परिजनों का आरोप- सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं
पूरन जाटव (Puran Jatav) के भाई धनीराम जाटव (Dhaniram Jatav) ने कहा कि, जब 15 से 20 मजदूर काम कर रहे थे तो सुरक्षा इंतजाम क्यों नहीं थे ? हादसे के बाद से न तो कोई ठेकेदार (Contractor) आया, न ही किसी ने परिवार से बात की। भैया की दो बेटियां हैं, सरकार (Government) से मुआवजे की मांग है।
यह खबर भी पढ़ें: Bhopal के कांग्रेस MLA मसूद के कॉलेज की मान्यता Cancel, अधूरे दस्तावेज और अनियमितताएं मिलने पर HE ने लिया निर्णय
ठेकेदार के कहने पर उठाया झूला, हादसा हो गया
राजकुमार साहू (Rajkumar Sahu) के पिता सुदामा प्रसाद साहू (Sudama Prasad Sahu) ने बताया कि मेरा बेटा शादी के पंडाल में झूला लगाने गया था। ठेकेदार (Contractor) के कहने पर वे झूला उठा रहे थे, तभी बिजली के तार से संपर्क हो गया और हादसा हो गया।
बिजली विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल
घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में बिजली विभाग और आयोजकों की लापरवाही को लेकर गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि आयोजन स्थल के पास से हाईटेंशन लाइन (High tension line) गुजर रही थी, बावजूद इसके कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए।
मृतकों के परिजन को 2-2 लाख देने की घोषणा
CM मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने गाडरवाड़ा में मजदूरों की मौत पर दुख जताया। उन्होंने मृतकों और घायलों की आर्थिक मदद की घोषणा की। जिसमें मृतकों के परिजन को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की मदद के निर्देश दिए।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Raja Raghuvanshi Murder Case: शिलांग पुलिस का बड़ा खुलासा, 1 महिला की हत्या का भी था प्लान, मकसद था कि सोनम भी मार दी गई
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Meghalaya-Indore-Sonam-Raja-Raghuvanshi-Murder-Case-750x472.webp)
Meghalaya Indore Sonam Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस को पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। शिलॉन्ग पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की योजना में एक महिला की हत्या भी शामिल थी, जिसे राजा की हत्या के बाद अंजाम दिया जाना था। मकसद था कि सोनम को भी मार दिया गया है। इस तरह केस को दूसरी दिशा देने का प्लान था। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें