Advertisment

रेलवे स्टेशन पर लहराया फटा तिरंगा: नर्मदापुरम में बने नए स्टेशन पर फटा तिरंगा फहराया, जिम्मेदार अफसर बोलने को तैयार नहीं

Narmadapuram Railway Station: जिले के नवनिर्मित रेलवे स्टेशन पर फटे हुए राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) के लहराने से लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। जिस तिरंगे को गर्व और सम्मान का प्रतीक माना जाता है, वही अब लापरवाही का शिकार बनकर अपमानित हो रहा है।

author-image
BP Shrivastava
MP Narmadapuram Railway Station News

MP Narmadapuram Railway Station News: जिले के नवनिर्मित रेलवे स्टेशन पर फटे हुए राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) के लहराने से लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। जिस तिरंगे को गर्व और सम्मान का प्रतीक माना जाता है, वही अब लापरवाही का शिकार बनकर अपमानित हो रहा है। स्टेशन पर तिरंगे की फटी हुई स्थिति कई दिनों से बनी हुई है, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने अब तक इसे बदलने की जहमत नहीं उठाई है।

Advertisment

रेलवे स्टेशन पर नियुक्त कर्मचारी और अधिकारी रोज इस फटे तिरंगे के नीचे से गुजरते हैं, लेकिन किसी ने भी इसे सम्मानपूर्वक उतारने की पहल नहीं की। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासनिक उदासीनता किस हद तक बढ़ गई है।

स्थानीय लोग बोले, “यह राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है”

स्टेशन पर मौजूद स्थानीय नागरिक सुनील ने नाराजगी जताते हुए कहा, “फटा हुआ तिरंगा लहराना बेहद शर्मनाक है। यह सीधे-सीधे हमारे राष्ट्रीय गौरव का अपमान है। रेलवे प्रशासन को तुरंत नया तिरंगा लगाना चाहिए।” स्थानीय लोगों की मांग है कि इस गंभीर मामले में रेल विभाग तत्काल कार्रवाई करे और तिरंगे को उचित सम्मान के साथ बदला जाए।

ये भी पढ़ें: प्रोफेसर देर रात करता है अश्लील मैसेज:MP की यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने ABVP कार्यकर्ताओं के साथ SP ऑफिस पर किया प्रदर्शन

Advertisment

राष्ट्रीय ध्वज संहिता का हो रहा उल्लंघन

भारत में ‘फ्लैग कोड ऑफ इंडिया’ के तहत फटे हुए या मैला तिरंगा प्रदर्शित करना अपराध की श्रेणी में आता है। इसके बावजूद रेलवे स्टेशन पर तिरंगे की यह स्थिति प्रशासनिक लापरवाही की खुली पोल खोल रही है।

अब रोजाना चलेगी ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस: ज्योतिरादित्य सिंधिया की मांग पर रेल मंत्री वैष्णव ने लगाई मुहर

Gwalior-Bhopal Intercity Train

Gwalior-Bhopal Intercity Train: ग्वालियर संभाग के रेल यात्रियों के लिए एक शानदार खबर आई है। अब ग्वालियर से भोपाल जाने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस (12198-12197) ट्रेन रोजाना दिन चलेगी। ग्वालियर चंबल क्षेत्र के लोग इस सुविधा की लंबे समय से मांग कर रहे थे, और नवरात्रि के मौके पर यह मांग पूरी हो गई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस ट्रेन को 5 दिन की बजाय 7 दिन चलाने की मांग की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
Torn Indian Flag Narmadapuram Narmadapuram Railway Station News Indian Flag Disrespect Railway Station Railway Station Flag Code Violation MP Railway Flag Controversy Narmadapuram Torn Tiranga Incident Disrespect to National Flag in India Flag Code of India Violation News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें