Advertisment

'गतिमान छिंदवाड़ा' कार्यक्रम में बोले सांसद नकुलनाथ, कहा— 'छिंदवाड़ा का कर्ज नहीं उतार पाऊंगा'

'गतिमान छिंदवाड़ा' कार्यक्रम में बोले सांसद नकुलनाथ, कहा— 'छिंदवाड़ा का कर्ज नहीं उतार पाऊंगा' MP Nakulnath said in 'Gatiman Chhindwara' program, said- 'I will not be able to pay off the debt of Chhindwara'

author-image
govind Dubey
'गतिमान छिंदवाड़ा' कार्यक्रम में बोले सांसद नकुलनाथ, कहा— 'छिंदवाड़ा का कर्ज नहीं उतार पाऊंगा'

छिंदवाड़ा। बंसल न्यूज चैनल खबरें दिखाने के साथ—साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम भी करता रहता है।इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में 'गतिमान छिंदवाड़ा' कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा के विकास पर बात हुई। कार्यक्रम में सांसद नकुलनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए में स्थानीय कलाकारों ने आदिवासी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। जिसमें सांसद नकुलनाथ भी थिरकते हुए नजर आए। इसके साथ ही 'गतिमान छिंदवाड़ा' कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों का भी सम्मान किया गया। इस दौरान बंसल न्यूज के हेड शरद द्विवेदी ने सांसद नकुलनाथ से छिंदवाड़ा के विकास समेत कई मुद्दों पर बात की।

Advertisment

कार्यक्रम में सांसद नकुलनाथ ने कहा कि, 'उन पर कमलनाथ के कद का दबाव रहता है, लोग उनकी तुलना सीधे कमलनाथ से करते हैं। लेकिन अभी उन्हें कुछ और वक्त देना चाहिए। क्योंकि कमलनाथ 9 बार के सांसद हैं और वो पहली बार सांसद बने हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें