Advertisment

MP Nagariya Nikay Chunav: मध्‍य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में चुनाव की तारीखों का एलान, इतने तारीख को होंगे मतदान

author-image
Bansal News
MP Nagariya Nikay Chunav: मध्‍य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में चुनाव की तारीखों का एलान, इतने तारीख को होंगे मतदान

MP Nagariya Nikay Chunav: राज्य निर्वाचन आयोग ने मध्‍य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है। इसी के साथ निर्वाचन क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू कर दिया गया है। 20 जनवरी को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

Advertisment

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि चुनाव के लिए नाम निर्देशन-पत्र लेने का कार्य 30 दिसंबर से 6 जनवरी तक चलेगा। 9 जनवरी तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। वहीं चुनाव परिणाम 23 जनवरी को आएंगे।

publive-image

बता दें कि मध्यप्रदेश के गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा और धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर में होंगे नगरी निकाय चुनाव। वहीं अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी, खण्डवा जिले की ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़ में भी चुनाव होंगे। इसके अलावा धार जिले में नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में भी चुनाव होंगे।

वहीं बताते चलें कि इन नगरीय निकायों में 343 वार्ड और 720 मतदान केंद्र हैं। जिन पर पांच लाख सात हजार 308 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें से दो लाख 60 हजार 301 पुरुष, दो लाख 46 हजार 969 महिला और 38 अन्य मतदाता हैं

Advertisment
madhya pradesh news Madhya Pradesh election code of conduct mp nagariya nikay chunav mp urban body election MP State Election Commissioner
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें