MP Nagariya Nikay Chunav: मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में चुनाव की तारीखों को ऐलान होने के बाद पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। आगामी चुनावों को मद्देनज़र प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा द्वारा आगामी स्थानीय निकाय चुनाव हेतु चुनाव प्रभारियों की घोषणा कर दी है। एमपी बीजेपी ने इस चुनाव के लिए चुनाव प्रभारियों का नाम का ऐलान करते हुए एक सूची जारी की है।
प्रदेश अध्यक्ष @vdsharmabjp द्वारा आगामी स्थानीय निकाय चुनाव हेतु चुनाव प्रभारियों की घोषणा की गई@OfficeOfVDS @BJP4MP @BJP4India pic.twitter.com/YWDE684oqE
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 1, 2023
इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया था । इसी के साथ निर्वाचन क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू कर दी गाई है। 20 जनवरी को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया था कि चुनाव के लिए नाम निर्देशन-पत्र लेने का कार्य 30 दिसंबर से 6 जनवरी तक चलेगा। 9 जनवरी तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। वहीं चुनाव परिणाम 23 जनवरी को आएंगे।