MP Nagar Nikay Chunav 2023 आज सुबह 7 बजे से 19 नगरीय निकायों में मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान गुना में 76.2 प्रतिशत हुआ। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। बता दें कि शुक्रवार को मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकायों में वोटिंग की गई। इस दौरान कही से भी किसी तरह की अव्यवस्थाओं या अप्रिय घटना की की सूचनी नहीं है। कुल 6 नगरपालिका और 13 नगर परिषदों में चुनाव प्रक्रिया हुई। 5 जिलों के 19 नगरीय निकायों में 343 वार्डों के पार्षदों को चुनने के लिए यहां के 5 लाख से ज्यादा वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया। चुनाव के लिए कुल 720 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां सुबह 7 से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई।
मिली जानकारी के अनुसार आंकड़े-
– 9 नगरीय निकायों में शाम 5 बजे तक 64.79 % औसत मतदान
– धरमपुरी में 68.65 प्रतिशत
– गुना में 76.2 प्रतिशत मतदान
– धार में 63.05 प्रतिशत
– कुक्षी में 70.61 प्रतिशत
– डही में 74.56 प्रतिशत
– राजगढ में 73.74 प्रतिशत
– सरदारपुर में 75.62 प्रतिशत
– पीथमपुर में 59.90 प्रतिशत
– मनावर में 67.14 प्रतिशत
– धामनोद में 68.10 प्रतिशत
यहां बता दें कि 9 नगरीय निकायों में सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक कुल चार घंटों में 85 हजार 270 लोगों ने मतदान किया था। सुबह से शुरू हुए मतदान की प्रक्रिया में धार नगर में 24.93 प्रतिशत, पीथमपुर में 29.43 प्रतिशत, मनावर में 31.09 प्रतिशत, धामनोद में 30.21 प्रतिशत, धरमपुरी में 35.44 प्रतिशत, कुक्षी में 31.77 प्रतिषत, डही में 34.45 प्रतिशत, राजगढ़ में 34.10 प्रतिशत, सरदारपुर में 35.25 प्रतिशत मतदान हुआ है।
प्रदेश के 6 जिलों के 19 निकायों के लिए वोटिंग की गई है। इनमे गुना जिले की राघौगढ़ नगरपालिका, बड़वानी जिले की बड़वानी और सेंधवा, धार जिले की धार, पीथमपुर और मनावर नगरपालिका शामिल है तो वहीं पर इसके अलावा नगर परिषदों में अनूपपुर की जैतहरी, खंडवा की ओंकारेश्वर, बड़वानी की पानसेमल, खेतिया, पलसूद, राजपुर और अंजड़, धार जिले की धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही शमिल हैं।
इन नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए 30 दिसंबर से नामांकन दाखिल कराए गए थे। 6 जनवरी तक नामांकन जमा हुए। 9 जनवरी तक नाम वापसी हुई। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम संख्या सामने आई। 20 जनवरी यानी शुक्रवार को मतदान के बाद 23 जनवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। गुना जिले की राघौगढ़ नगरपालिका में भी मतदान हुआ। यहां यह पूर्व CM दिग्विजय सिंह का गढ़ है। यहां सभी की नजर रही।