Advertisment

MP में मुस्लिम समाज का बड़ा फैसला: शादियों में नहीं बजेगा बैंड और डीजे, नियम तोड़ने पर निकाह नहीं पढ़ाएंगे काजी

Muslim Weddings DJ ban: मध्यप्रदेश के मुरैना में मुस्लिम समाज ने शादियों में बैंड और डीजे बजाने पर सख्त पाबंदी लगाने का फैसला लिया है। नियम तोड़ने पर काजी निकाह नहीं पढ़ाएंगे, इस सब के बावजूद यदि काजी निकाह पढ़ाता है तो उस पर भी जुर्माना लगेगा

author-image
BP Shrivastava
Muslim Weddings DJ ban

Muslim Weddings DJ ban: मध्यप्रदेश के मुरैना में मुस्लिम समाज ने शादियों में बैंड और डीजे बजाने पर सख्त पाबंदी लगाने का फैसला लिया है। अगर कोई परिवार इस नियम को तोड़ता है, तो काजी उनका निकाह नहीं पढ़ाएंगे। अगर कोई काजी निकाह पढ़ाता है। तो उस पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। धर्म गुरुओं का कहना है कि यह फैसला समाज के भले के लिए लिया गया है। यह फैसला समाज को सुधारने और फिजूलखर्ची रोकने के लिए लिया गया है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1888948809130242371

पांच तहसीलों के प्रमुख ने लिया फैसला

मुरैना में मुस्लिम समाज ने शादियों में बैंड और डीजे बजाने पर सख्त पाबंदी का फैसला सर्वसम्मति से लिया है। इसके लिए हुई मीटिंग में पांच तहसीलों के समाज प्रमुख मौजूद रहे। बताया गया कि यदि कोई मुस्लिम परिवार इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उनका निकाह नहीं पढ़ाया जाएगा और उस पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।

... तो निकाह पढ़ाने वाले काजी पर भी जुर्माना लगेगा

मुस्लिम समाज की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समाज के विकास और बुराइयों को खत्म करने पर चर्चा की गई। खासतौर पर शादियों में बैंड-बाजा और डीजे पर पूरी तरह रोक लगाने का फैसला लिया गया। मीटिंग में तय हुआ कि अगर कोई परिवार इस नियम का उल्लंघन करता है, तो सबलगढ़ के काजी या किसी भी अन्य काजी द्वारा उनका निकाह नहीं पढ़ाया जाएगा। इतना ही नहीं, निकाह पढ़ाने वाले काजी पर भी जुर्माना लगाया जाएगा।

publive-image

निसार अहमद ने बताया कि "हमने यह फैसला समाज के भले के लिए लिया है। इस्लाम में सादगी से निकाह करने की हिदायत दी गई है, लेकिन बैंड-बाजे और डीजे से शादी एक दिखावे का साधन बन गई है। इससे कई गरीब परिवार भी अनावश्यक खर्च करने पर मजबूर हो जाते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP CEO Transfer List: पंचायत एवं ग्रामीण‌ विकास विभाग में तबादले, कई‌ सीईओ‌‌‌ बदले

कोई नियम तोड़ने वाले का सामाजिक बहिष्कार 

मीटिंग में यह भी तय किया गया कि अगर कोई शादी में बैंड या डीजे बजवाता है, तो समाज के लोग वहां खाना खाने नहीं जाएंगे और उस परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। यह फैसला समाज को सुधारने और फिजूलखर्ची रोकने के लिए लिया गया है। अगर कोई परिवार नियम तोड़ता है, तो उसे पहले समझाया जाएगा, फिर भी न मानने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

MP में बदलेंगे 54 गांवों के नाम: देवास का अकबरपुर होगा अंबिकापुर, CM मोहन यादव ने किया ऐलान

Advertisment

MP Villages Names Change

MP Villages Names Change: सीएम मोहन यादव ने देवास में सोमवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा, देवास जिले के 54 गांवों के नाम बदलेंगे। सीएम ने कहा कि अरबी और उर्दू नाम वाले गांवों का नया नामकरण किया जाएगा। सीएम ने यह घोषणा देवास बीजेपी जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव की मांग पर की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Muslim Weddings DJ ban MP Muslim Weddings DJ ban Morena Muslim Weddings Bands and DJ ban
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें