MP Mukti ‘Shav’ Vehicle Service: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सभी जिला अस्पतालों (district hospitals) और मेडिकल कॉलेजों (medical colleges) को सोमवार, 28 जुलाई 2025 को मुक्ति ‘शव’ वाहनों (Salvation ‘carcass’ vehicles) की एक नई सौगात मिली हैं। सभी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटलों (District Hospitals) से मुक्ति वाहनों (salvation vehicles) की फ्री सेवा मिलेगी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने सोमवार देरशाम भोपाल से कुछ मुक्ति वाहनों हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मंगलवार से प्रदेश के सभी जिलों में यह सुविधा शुरू होगी। इसके लिए किसी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। शव ले जाने का पूरा खर्च राज्य सरकार (state government) वहन करेगी। भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास (Chief Minister’s residence) से मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) और डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला (Deputy CM and Health Minister Rajendra Shukla) ने मुक्ति वाहनों (Salvation ‘carcass’ vehicles) को हरी झंडी दी।
हर जिले को दो-दो मुक्ति ‘शव’ वाहन
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (Department of Public Health and Family Welfare) द्वारा मध्यप्रदेश के 55 जिलों को 148 मुक्ति शव वाहन (Salvation ‘carcass’ vehicles) को हरी झंडी दी। प्रत्येक जिलों को दो-दो मुक्ति वाहन दिए जाएंगे। जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज (medical colleges) संचालित किए जा रहे हैं, उन स्थानों पर चार-चार मुक्ति वाहन रहेंगे।
साइकिल, बैलगाड़ी से ले जाते थे शव
मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने कहा कि कई बार व्यक्ति के शरीर छोड़ जाने पर साइकिल, हाथ ठेले, बैलगाड़ी समेत अन्य साधनों से शव ले जाते समाचार पत्रों और न्यूज चैनलों में देखा होगा। अब यदि किसी परिवार के पास सदस्य का शव ले जाने के लिए कोई साधन नहीं है, उन आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए यह बड़ी सहायता होगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP High Court judges Appointment: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 7 जज और 4 एडिशनल जज नियुक्त, देखें जजों की पूरी लिस्ट
MP High Court judges Appointment: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) में सोमवार, 28 जुलाई 2025 को 11 नए न्यायाधीशों (new judges) की नियुक्ति की गई हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…