Advertisment

MKVVCL Transfer List: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में तबादले, कई‌ DGM और मैनेजर HR इधर से उधर

Madhya Pradesh MPMKVVCL Employees Transfer List 2025 Update: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में शुक्रवार, 2 मई को 6 डीजीएम और 8 मैनेजर एवं असिस्टेंट मैनेजर के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए।

author-image
BP Shrivastava
MKVVCL Transfer List

MKVVCL Transfer List : मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में शुक्रवार, 2 मई को 6 डीजीएम और 8 मैनेजर एवं असिस्टेंट मैनेजर के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए।

Advertisment

6 डीजीएम के तबादले

publive-image

डीजीएम (एचआर) स्तर के 6 अफसरों में नीतू सिंह जीएम सिटी सर्किल भोपाल से एमडी (CZ) भोपाल, शिवांगी पांडे सीजीएम (GR) ग्वालियर को जीएम सिटी सर्किल ग्वालियर, सिमोन डाबी जीएम (O&M ) सर्किल भिंड को जीएम (O&M ) सर्किल नर्मदापुरम, एकता दुबे जीएम (O&M ) सर्किल विदिशा को एमडी (CZ) भोपाल, हिमांशु वासदेव जीएम सिटी सर्किल ग्वालियर को सीजीएम (GR) ग्वालियर और सुपर्णा सिंह एमडी (CZ) भोपाल को सीजीएम (BR) भोपाल ट्रांसफर किया गया।

8 मैनेजर-असिस्टेंट मैनेजर के तबादले

publive-image

मैनेजर (HR) सोनल प्रियंका लाकरा को जीएम (O&M ) सर्किल रायसेन को एमडी (CZ) भोपाल, दिशा साहू सीजीएम (BR) भोपाल को जीएम (O&M ) सर्किल रायसेन, प्रियंका अटारिया जीएम (O&M ) सर्किल ग्वालियर को सीजीएम (GR) ग्वालियर और एडिशनल चार्ज-जीएम (O&M ) सर्किल दतिया, लोकेंद्र अंकाले जीएम (O&M ) सर्किल नर्मदापुरम को जीएम (O&M ) सर्किल विदिशा, आदित्य कुमार सिंह सीजीएम (GR) ग्वालियर एवं एडिशनल चार्ज जीएम (O&M ) सर्किल दतिया को जीएम (O&M ) सर्किल ग्वालियर, असिस्टेंट मैनेजर (HR) विनय प्रताप सिंह एमडी (CZ) भोपाल को जीएम सिटी सर्किल भोपाल, प्रिया पटेल शुक्ला सीजीएम (BR) भोपाल (अटैच एरिया स्टोर भोपाल) को एमडी (CZ) भोपाल एवं एडिशनल चार्ज एरिया स्टोर भोपाल और संतोष बंजारे सीजीएम (GR) ग्वालियर को जीएम (O&M ) सर्किल भिंड ट्रांसफर किया गया।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना: 4 तिथियों में शादियों पर ही मिलेगा योजना का लाभ, जानें क्या हुए संशोधन

Advertisment

MP Kanya Vivah Rules

MP Kanya Vivah Rules: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना में किए गए संशोधन 15 मई से प्रभावी होंगे। नए संशोधन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के लिए 4 तिथियां बसंत पंचमी, अक्षय तृतीया एवं तुलसी विवाह (देवउठनी ग्यारस), एक अन्य तिथि विभाग के अनुसार निर्धारित की जा सकती है। योजना के अन्तर्गत अब सामूहिक विवाह इन्हीं तिथियों में आयोजित होंगे, जिनमें योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP MPPKVVCL Transfer List MPPKVVCL Employees MKVVCL Transfer List
Advertisment
चैनल से जुड़ें