मुरैना। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के बाद अब मुरैना जिले में भी एक बच्चे ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। बच्चे ने अपने मामा पर आरोप लगाते हुए कहा कि “मेरे मामा, मुझे ‘न्योता’ (दावत) खिलाने नहीं ले जाते, मम्मी से लड़ाई करते हैं। उनको जेल में डाल दो”। बच्चे की यह बात सुनकर थाने में उपस्थित स्टाफ ने इस बच्चे का वीडियो बनाया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि मुरैना जिले के अम्बाह में अपने मामा की शिकायत लेकर एक बच्चा करीब 500 मीटर पैदल चलकर थाने पहुंचा। पुलिस द्वारा पूछने पर बच्चे ने अपना नाम अरूण बताया है, जिसकी उम्र करीब 2.5 साल है। अंबाह थाना प्रभारी जितेंद्र नगाइच के साथ बच्चे की इस बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान बच्चे ने अपने मामा की शिकायत कर रहा है। थाना प्रभारी द्वारा पूछने पर बच्चे ने अपने मामा का नाम लाखन बताया है।
बच्चे का मन रखने के लिए किए सवाल
हैरान करने वाली बात यह है कि यहां बच्चे के साथ थाने में और कोई भी साथ नहीं आया था। वह अकेला ही थाने पहुंचा और थाना प्रभारी को अपनी परेशानी बताई। थाना प्रभारी ने बच्चे की संतुष्टि के लिए उससे ठीक उसी तरह सवाल किए जैसे किसी भी शिकायतकर्ता से किए जाते हैं। बच्चे का नाम, उसके मामा का नाम, घर का पता, मामा कहां रहते हैं और बच्चे को क्या परेशानी है। इस तरह की पूछताछ करते हुए थाना प्रभारी जितेंद्र नगाइच ने बच्चे की खुशी के लिए रिपोर्ट दर्ज करने की प्रक्रिया की। यह पूरा मामला शनिवार के दिन का है। रविवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बच्चे का दिल रखने के लिए अंबाह थाना प्रभारी ने बच्चे से उसके मामा को जेल भेजने की बात कही। वहीं दो आरक्षको के साथ उसे घर भेज दिया गया।
इस बारे में अंबाह थाना प्रभारी जितेंद्र नगाइच ने कहा है कि शनिवार की शाम थाने एक ढाई साल का अरुण नाम का बच्चा अपने मामा की शिकायत लेकर पहुंचा। उसका कहना था कि मेरे मामा की रिपोर्ट लिख लो। वह मुझे परेशान करते हैं। मुझे न्यौता खिलाने नहीं ले जाते।
बुरहानपुर में भी बच्चे ने की थी मां की शिकायत
बता दें कि इससे पहले भी मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आ चुका है, जिसमें एक हमजा नाम के बच्चे ने पुलिस चौकी अपनी मां के खिलाफ शिकायत की थी। बच्चे का कहना था कि मेरी मां मेरी चाकलेट चोरी कर लेती हैं। पिता के साथ पुलिस चौकी पहुंचे बच्चे से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी फोन पर वीडियो काल के माध्यम से बात की थी और दीपावली से पहले बच्चे को चाकलेट व साइकिल गिफ्ट में भिजवाए थे।
जरूर पढ़ें- mp teacher transfer 2022: इस बार OTTMS से होंगे टीचरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग
जरूर पढ़ें- interesting fact: घोड़ा बैठता क्यों नहीं, घर में क्यों लगाते हैं सात दौड़ते घोड़ों की तस्वीर