Advertisment

MP Morena ED Raid: भोपाल सहित इन दो शहरों में ईडी की रेड, जय श्री गायत्री फूड्स में पड़ा छापा

Madhya Pradesh Morena Jai ​​Shri Gayatri Food Office ED Raid Update मुरैना से खबर आ रही है- एक कारोबारी के घर ED का छापा पड़ा है।

author-image
Vishalakshi Panthi
ED

MP Morena ED Raid: ED ने बुधवार 29 जनवरी को जय श्री गायत्री फूड्स के संचालकों के यहां छापेमारी की। ये कार्रवाई भोपाल, मुरैना और सीहोर की ब्रांच में एक साथ की गई। इसकी भनक स्थानीय पुलिस को भी नहीं लगी। मुरैना में ED की टीम पनीर फैक्ट्री संचालक नरेंद्र मोदी और किशन मोदी के घर सुबह 5 बजे ताला तोड़कर दाखिल हुई। सीहोर में जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड नाम से लंबे समय से फैक्ट्री संचालित हो रही है।

Advertisment

भोपाल में ईडी का छापा 

ईडी ने मुरैना के अलावा कारोबारी की भोपाल और सीहोर ब्रांच में छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक 27 देशों में  भोपाल, मुरैना और सीहोर के ठिकानों पर ED की रेड पड़ी है। जय श्री गायत्री फूड के ऑफिस पर भी ईडी का छापा पड़ा है। गायत्री फूड डेयरी प्रोडक्ट्स बनाती है। जानकारी के मुताबिक, 27 देशों में डेयरी प्रोडक्ट सप्लाई होते हैं। 

सुबह 5 बजे जारी की कार्रवाई 

विदेशी निवेश सहित अन्य मामलों की जांच की जा रही है। ईडी ने सुबह 5 बजे कार्रवाई शुरू की थी। बता दें, इससे पहले EOW ने भी कार्रवाई की थी। दरअसल, मामला फर्जी लैब रिपोर्ट के आधार पर प्रोडक्ट को विदेश भेजने का है। 

भोपाल के शाहपुरा में भी ईडी की जांच जारी 

सीहोर के जंगली अहाता क्षेत्र में पारस विहार फेस टू में भी ED की टीम ने दबिश दी। यहां CRPF के जवान तैनात हैं। फैक्ट्री के भोपाल के शाहपुरा ऑफिस में भी ED के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ED विदेशी निवेश समेत अन्य मामलों को लेकर सर्चिंग कर रही है। आरोप है कि फर्जी लैब रिपोर्ट के आधार पर कंपनी अपने प्रोडक्ट विदेश भेजती है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- MP High Court: जेल में तंबाकू सप्लाई करता है, कैदियों का पी जाता है दूध, खुद को प्रताड़ित बताने वाले आरोपी का पर्दाफाश

Jai ​​Shri Gayatri Food Morena ED Raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें