Advertisment

MP IT Raid: मुरैना में सरिया फैक्टरी पर इनकम टैक्स का छापा, बानमोर में 20 घंटे से चल रही, कर्मचारियों के मोबाइल जब्त

MP Morena Ambah Sariya Factory Income Tax Department Raid Update: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बानमोर स्थित अंबाह सरिया प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में आयकर विभाग की टीम ने बुधवार, 6 अगस्त की शाम करीब 4 बजे छापामार कार्रवाई शुरू

author-image
BP Shrivastava
MP IT Raid

MP IT Raid

हाइलाइट्स

  • मुरैना के अंबा शक्ति सरिया फैक्टरी पर आयकर का छापा
  • 20 घंटे से अधिक समय से कार्रवाई जारी, मोबाइल जब्त
  • आयकर और प्रशासन ने कोई जानकारी शेयर नहीं की
Advertisment

MP IT Raid Morena Amba Shaakti Sariya: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बानमोर स्थित अंबा सरिया प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में आयकर विभाग की टीम ने बुधवार, 6 अगस्त की शाम करीब 4 बजे छापामार कार्रवाई शुरू की। छापे की यह कार्रवाई लगातार 20 घंटे से जारी है और गुरुवार सुबह तक फैक्टरी के अंदर किसी को आने-जाने नहीं दिया गया है।

इनकम टैक्स विभाग के लगभग 10 अफसरों की टीम फैक्टरी में दस्तावेजों की जांच कर रही है। टीम ने पहुंचते ही फैक्टरी में मौजूद सभी कर्मचारियों और प्रबंधन से जुड़े लोगों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए थे, जिससे कोई सूचना बाहर न जा सके। छापे की यह कार्रवाई गोपनीय तरीके से की जा रही है।

पूरी रात जांच, किसी को अंदर-बाहर नहीं आने दिया गया

इनकम टैक्स की अंबा शक्ति सरिया फैक्टरी पर मंगलवार शाम से शुरू हुई कार्रवाई पूरी रात चली और बुधवार सुबह तक फैक्टरी के अंदर से न तो किसी का बाहर आने दिया गया और न ही किसी को अंदर जाने दिया गया। टीम कंपनी के वित्तीय रिकॉर्ड और लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है।

Advertisment

जांच की वजह अभी तक नहीं आई सामने

सूत्र बताते हैं, इनकम टैक्स विभाग अब तक की जांच में किसी फाइनल निष्कर्ष तक नहीं पहुंचा है। इसी कारण कार्रवाई गुरुवार सुबह तक जारी रही। विभागीय सूत्रों के अनुसार, कुछ अहम दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है और जरूरी रिकॉर्ड को जब्त किया गया है। आयकर विभाग के किसी अधिकारी ने अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितनी राशि या किस तरह की गड़बड़ी की जांच हो रही है।

स्थानीय स्तर पर चर्चा तेज, अधिकारी मौन

फैक्टरी में छापे की खबर फैलते ही बानमोर औद्योगिक क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरी ग्वालियर-चंबल अंचल के उद्योग जगत में हलचल मच गई है। करीब 20 घंटे की कार्रवाई के बाद भी आयकर विभाग की टीम या स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। फैक्टरी प्रबंधन भी इस पूरे घटनाक्रम पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें: MP NEWS: 3 दिन,7 मौत, विवादों में Pradeep Mishra का रुद्राक्ष महोत्सव, Kubereshwar भगदड़ की जांच कराएगी सरकार

Advertisment

Indore Child Trafficking: बच्चा तस्कर गैंग पकड़ाया, 10 लाख में किया था सौदा, 9 आरोपी अरेस्ट, जानें कैसे किया ट्रैप

Indore Child Trafficking

Madhya Pradesh Indore Child Trafficking Gang Busted: इंदौर में बच्चा तस्कर गैंग के 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक ऑटो पार्ट्स कर्मचारी ने गैंग को ट्रैप करने का जाल बिछाया था, ऑटो पार्ट्स कर्मचारी से गैंग ने एक बच्चे का 10 लाख में सौदा किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Morena IT Raid Ambah Sariya Factory
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें