Advertisment

MP Moong Kharidi 2025 Payment: चार से अधिक जिलों की मूंग जांच में अमानक, 33 हजार किसानों का 800 करोड़ का पेमेंट अटका

Madhya Pradesh Moong Kharidi 2025: मध्यप्रदेश के तीन से अधिक जिलों में समर्थन मूल्य पर खरीदी मूंग जांच में अमानक मिली है, जिसके बाद से 33 हजार किसानों का 800 करोड़ रुपए का पेमेंट अटका हुआ है।

author-image
sanjay warude
MP Moong Kharidi 2025 Payment

MP Moong Kharidi 2025 Payment

Madhya Pradesh Moong Kharidi 2025: मध्यप्रदेश के तीन से अधिक जिलों में समर्थन मूल्य पर खरीदी मूंग जांच में अमानक मिली है, जिसके बाद से 33 हजार किसानों का 800 करोड़ रुपए का पेमेंट अटका हुआ है।

Advertisment

प्रदेशभर में करीब दो सप्ताह से पहले ही मूंग खरीदी खत्म हो चुकी है। इस साल मध्यप्रदेश में प्रदेश के टारगेट से अधिक मूंग खरीदा गया है। केंद्र से प्रदेश के लिए 3.51 लाख मीट्रिक टन मूंग खरीदी का टारगेट दिया था, हालांकि, प्रदेश सरकार ने 7.65 लाख मीट्रिक टन से अधिक मूंग खरीदी कर लिया है।

एफएक्यू में खरी नहीं मिली मूंग

नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर और रायसेन जिलों में जांच में मूंग अमानक निकली। जांच में सरकारी खरीदी के कई स्टॉक में मूंग की गुणवत्ता एफएक्यू के मापदंड में खरी नहीं उतरी है। ऐसे में अनुमान है कि करीब ₹200-250 करोड़ का भुगतान अटक सकता है।

यहां के स्टॉक का पेमेंट रोका

जांच के बाद कई स्टॉक में शामिल किसानों के पेमेंट को रोक दिया है। जिन स्टॉक में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है, उन स्टॉक वाले किसानों को रोक-रोककर रोजाना 100 करोड़ का पेमेंट जारी किया जा रहा है। मध्यप्रदेश वेयरहाउस कॉर्पोरेशन गुणवत्ता की जांच कर रहा है।

Advertisment

क्या है नियम ?

समर्थन मूल्य के एफएक्यू के नियम के मुताबिक, किसी भी स्टॉक में एक किसान की मूंग भी अमानक मिलती है तो पूरा स्टॉक रिजेक्ट कर दिया जाता है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Bureaucracy Update: 5 विभागों के ACS-PS के अधिकारों में कटौती, कैबिनेट प्रस्ताव में जरूरी कृषि उत्पादन APC की‌ मंजूरी

Advertisment

MP CS Anurag Jain

MP IAS Officer (ACS) Ashok Barnwal Powers Update: मध्यप्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकार क्षेत्रों में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, मुख्य सचिव अनुराग जैन ने पांच विभागों के एसीएस और पीएस के अधिकारियों में कटौती कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news madhya pradesh MP news MP Moong Kharidi 2025 Payment Farmers Crisis MP Moong Kharidi 2025 Payment Madhya Pradesh Moong Kharidi 2025 Moong Kharidi 2025 Support Price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें