Advertisment

MP Monsoon Weather Update: तेज आंधी, बारिश, भोपाल में बिजली गिरने से एक बालक की मौत, एक-दो दिन में मानसून की एंट्री संभव

Madhya Pradesh Monsoon Weather Update: मध्यप्रदेश में प्री-मानसून में ही मौसम ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। नर्मदापुरम के सिवनी मालावा, पिपरिया, बड़वानी, खडवा सहित अन्य इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई।  भोपाल में बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। अगले एक-दो दिन में मानसून की एंट्री संभव है।

author-image
sanjay warude
MP Monsoon Weather Update

MP Monsoon Weather Update

Madhya Pradesh Monsoon Weather Update: मध्यप्रदेश में प्री-मानसून (Pre-monsoon) में ही मौसम ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। नर्मदापुरम ( Narmadapuram) के सिवनी मालावा (Seoni Malwa), पिपरिया ( Pipariya), बड़वानी (Barwani), खडवा (Khadwa) सहित अन्य इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई।

Advertisment

भोपाल (Bhopal) में बिजली गिरने से एक बालक की मौत हो गई। सीधी (Sidhi) में सबसे अधिक 41.4 डिग्री सेल्सियस पारा रिकार्ड किया गया। जबकि नरसिंहपुर (Narsinghpur) में सबसे कम 30 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। अगले एक-दो दिन में मानसून (Monsoon) की एंट्री संभव है।

खेत में मक्का बोकर लौट रहा था बालक

राजधानी भोपाल (Bhopal) के रातीबढ़ (Ratibadh) इलाके के केकड़िया गांव में बिजली गिरने से 12 वर्षीय विशाल चौहान (Vishal Chauhan) की मौत हो गई। वह खेत में मक्का बोकर लौट रहा था तभी यह हादसा हो गया। इस बीच मौसम विभाग ने रविवार को भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore) समेत प्रदेश के 47 जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है।

16, 17 जून को एंटर कर सकता है मानसून

भोपाल मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अरुण शर्मा (Scientist Arun Sharma) कहते हैं कि एमपी (MP) में प्री-मानसून का दौर जारी है। ईस्ट MP के जिलों में बारिश की गतिविधि बढ़ेगी। मानसून गुजरात (Gujarat), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और उड़ीसा (Odisha) के कुछ भागों में एंटर कर सकता है। अब तक के अनुमान के मुताबिक, एक-दो दिन यानी 16 या 17 जून तक मानसून (Monsoon) प्रदेश में प्रवेश कर सकता है।

Advertisment

नर्मदापुरम में 7.3°C तक गिरा पारा

रविवार को भोपाल (Bhopal) का पारा 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। शनिवार को पारा 40.2 डिग्री दर्ज किया था। ऐसे में 4.6 डिग्री की तापमान में गिरावट आई है। इसी तरह नर्मदापुरम (Narmadapuram) में शनिवार को सबसे अधिक 45.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया था। रविवार को तापमान 7.3 डिग्री की गिरावट के साथ 37.9 डिग्री पर ठहरा।

नरसिंहपुर सबसे ठंडा, यहां पारा 30°C

प्रदेश के सबसे गर्म शहरों की बात करें तो सीधी (Sidhi) 41.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे उपर रहा। जबकि नरसिंहपुर (Narsinghpur) में एमपी सबसे ठंडा शहर रहा। यहां 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले कुछ दिन और तापमान गिरने की संभावना है।

यह खबर भी पढ़ें: Bhopal Power Cut: सोमवार को 5 घंटे तक बिजली बंद रहेगी, MP-MLA क्वार्टर, बागसेवनिया सहित 57 इलाकों में रहेगा असर

Advertisment

यह सबसे गर्म शहर

शहरतापमान (°C)
सीधी41.4
टीकमगढ़40.7
खरगोन40.2
उमरिया40.0
सतना39.9

यह सबसे ठंडे शहर

शहरतापमान (°C)
नरसिंहपुर30.0
पचमढ़ी31.2
छिंदवाड़ा33.2
धार33.6
इंदौर35.2

जानें अगले चार दिन एमपी में कैसा रहेगा मौसम

MP Monsoon Weather Update

MP Monsoon Weather Update

MP Monsoon Weather Update

MP Monsoon Weather Update

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Pune River Bridge Collapse: कुंडमाला इंद्रायणी नदी का पुल ढहा, 38 लोग लापता, CM फडवणवीस बोले- 2 की मौत

Pune Kundmala Indrayani River Bridge Collapse

Pune Kundmala Indrayani River Bridge Collapse: पुणे जिले के कुंडमाला पर्यटन स्थल (Kundamala Tourist Place) पर रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां की इंद्रायणी नदी (Indrayani River) पर बना एक पुराना पुल अचानक टूटकर ढह गया। जिससे करीब 30 लोगों के नदी में डूबने की आशंका है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
hindinews bhopalnews madhyapradeshnews MPWeather Monsoon2025 BhopalLightning RainAlertMP NarsinhpurWeather HeatWaveToRain SidhiNews
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें