हाइलाइट्स
- मध्यप्रदेश में 553.9 एमएम बारिश रिकार्ड
- अब तक सामान्य से 49 एमएम अधिक हुई
- पूर्व एमपी के 11 जिलों में कम हुई बारिश
Madhya Pradesh Monsoon Update: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले दिनों कमजोर पड़े मानसून (Monsoon) से प्रदेश का आधे से ज्यादा हिस्सा बारिश में पिछड़ता नजर आ रहा है। गुरुवार, 24 जुलाई 2025 को एमपी के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। भोपाल में सुबह से शुरू हुई शाम तक रूक-रूककर चलती रही।
मौसम विभाग से जारी आकड़ों पर नजर डालेंगे तो देखेंगे कि वेस्ट एमपी के लगभग आधे जिलों में औसत से कम बारिश रिकार्ड की गई है। जबकि ईस्ट एमपी के सभी 22 जिलों पर मानसून अब भी मेहरबान है। यहां मानसून एक्टिव होने के बाद से अच्छी बारिश हो रही है। निमाड़ के जिस हिस्से से मानसून एमपी में एंटर हुआ था, अब उन क्षेत्रों में कुछ सप्ताह से मानसून कमजोर पड़ा हुआ है। ऐसे में अब किसानों को चिंता सताने लगी है।
मानसून कहां-कितना मेहरबान
क्षेत्र/ज़िला
– पूर्वी मध्य प्रदेश सामान्य बारिश: 414 एमएम
अब तक हुई बारिश: 684.6 एमएम
औसत से अधिक: 65%
– पश्चिमी मध्य प्रदेश सामान्य बारिश: 337.8 एमएम
अब तक हुई बारिश: 453.4 एमएम
औसत से अधिक: 34%
– टीकमगढ़ (सबसे ज़्यादा) अब तक हुई बारिश: 980.5 एमएम
सामान्य बारिश: 373.3 एमएम
सामान्य से अधिक: 163%
– बुरहानपुर (सबसे कम) अब तक हुई बारिश: 194.3 एमएम
सामान्य बारिश: 297.6 एमएम
सामान्य से कम: 35%
जानें एमपी के बड़े शहरों की स्थिति
वेस्ट मध्यप्रदेश
भोपाल का मौसम
भोपाल में औसत 437.4 एमएम बारिश हुई हैं। यहां की सामान्य बारिश 385.2 एमएम है। ऐसे में यहां औसत से 14 एमएम ज्यादा बारिश हुई हैं।
इंदौर का मौसम
इंदौर में औसत 199.3 एमएम बारिश हुई हैं, जबकि इंदौर की सामान्य बारिश 323.7 एमएम है। ऐसे में यहां औसत से 38 एमएम कम बारिश रिकार्ड की गई।
उज्जैन का मौसम
उज्जैन में औसत 249.4 एमएम बारिश हुई हैं, जबकि उज्जैन की सामान्य बारिश 331.1 एमएम है। ऐसे में यहां औसत से 25 एमएम कम बारिश रिकार्ड की गई।
ग्वालियर का मौसम
ग्वालियर में औसत 601.2 एमएम बारिश हुई हैं, जबकि यहां की सामान्य बारिश 247.7 एमएम है। ऐसे में ग्वालियर औसत से 143 एमएम ज्यादा बारिश हुई हैं।
नर्मदापुरम का मौसम
नर्मदापुरम में औसत 665.6 एमएम बारिश हुई हैं, जबकि यहां की सामान्य बारिश 487.3 एमएम है। ऐसे में नर्मदापुरम औसत से 37 एमएम ज्यादा बारिश हुई हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Indore Girls Conversion: धर्मांतरण की आशंका पर युवकों को पीटा और कालिख पोती, प्रेस कांफ्रेंस में हिंदू संगठन का हंगामा
ईस्ट मध्यप्रदेश
शहडोल का मौसम
शहडोल में 625 एमएम बारिश हुई हैं, जबकि यहां की सामान्य बारिश 375.1 एमएम है। ऐसे में शहडोल औसत से 67 एमएम ज्यादा बारिश हुई हैं।
रीवा का मौसम
रीवा में 587.4 एमएम बारिश हुई हैं, जबकि यहां की सामान्य बारिश 364.4 एमएम है। ऐसे में रीवा औसत से 61 एमएम ज्यादा बारिश हुई हैं।
जबलपुर का मौसम
जबलपुर में 615.9 एमएम बारिश हुई हैं, जबकि यहां की सामान्य बारिश 426.1 एमएम है। ऐसे में जबलपुर औसत से 45 एमएम ज्यादा बारिश हुई हैं।
सागर का मौसम
सागर में 629.2 एमएम बारिश हुई हैं, जबकि यहां की सामान्य बारिश 437.4 एमएम है। ऐसे में सागर औसत से 44 एमएम ज्यादा बारिश हुई हैं।
CM Mohan Yadav: फैक्ट्रियों में काम करने पर युवकों को मिलेंगे ₹5000, बहनों को ₹6000, CM मोहन यादव-अब पलायन की जरूरत नहीं
MP Rojgar Protsahan Yojana 2025: मध्यप्रदेश में रोजगार परम फैक्ट्रियों में काम करने पर युवकों को 5000 रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेंगी। बहनों को 6000 रुपए दिए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…