Advertisment

MP Monsoon Update: दशहरे पर MP के इन शहरों में हो सकती है बारिश, सुबह के तापमान में गिरावट, अब बढ़ेगी ठंड

MP Monsoon Update: मध्यप्रदेश में मानसून अपनी विदाई से पहले जोरदार बारिश कर रहा है। विदाई के इस समय के दौरान सक्रिय हुए दो मौसम सिस्टमों के

author-image
Aman jain
MP Monsoon Update

MP Monsoon Update

MP Monsoon Update: मध्यप्रदेश में मानसून अपनी विदाई से पहले जोरदार बारिश कर रहा है। विदाई के इस समय के दौरान सक्रिय हुए दो मौसम सिस्टमों के कारण बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है। पिछले दो दिनों में लगभग 20 जिलों में बारिश हुई है, जिनमें कई ऐसे जिले भी शामिल हैं, जहां मानसून की विदाई हो चुकी है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले तीन (भोपाल मौसम न्यूज) दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है।

Advertisment

आज मौसम का हाल

शुक्रवार को भोपाल, इंदौर सहित 35 जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि वर्तमान लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) जल्द ही डिप्रेशन में बदल जाएगा और यह सिस्टम आगे बढ़ेगा, जिससे मध्यप्रदेश में गरज-चमक (मध्य प्रदेश मानसून अपडेट) के साथ हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके साथ ही साइक्लोनिक सकुर्लेशन के प्रभाव से भी ऐसा मौसम बना हुआ है।

publive-image

यह भी पढ़ें- Crown Stolen In Bangladesh: बांगलादेश में सुरक्षित नहीं हिंदू मंदिर, चोरी हुआ माता का मुकुट, PM मोदी ने दिया था गिफ्ट

अगले 24 घंटों में मौसम

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के कई जिलों में मौसम की स्थिति कुछ इस प्रकार रहने की संभावना है।

Advertisment

हल्की गरज-चमक और बारिश: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, हरदा, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, (मध्य प्रदेश मानसून अपडेट) आगर-मालवा, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, कटनी, सिवनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट जिलों में हल्की बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है।

तेज धूप: वहीं, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर और अन्य जिलों में तेज धूप निकल सकती है।

मानसून विदाई वाले जिले (MP Monsoon Update)

मध्यप्रदेश में मानसून विदाई शुरू हो चुकी है। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, शाजापुर, भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है।

Advertisment

दशहरे पर हो सकती है बारिश (MP Monsoon Update)

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन यानी 11, 12 और 13 अक्टूबर तक मध्यप्रदेश में गरज-चमक और हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही विभाग ने सर्दी को लेकर भी जानकारी दी है। मौसम विभाग के अनुसार 20 अक्टूबर तक प्रदेश में ठंडक बढ़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- Ujjain News: पूर्व कांग्रेस पार्षद की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर उतारा मौत के घाट, परिजन ने इन पर लगाया आरोप

मध्य प्रदेश मानसून मौसम एमपी न्यूज आईएमडी Monsoon Update Mansoon भोपाल मौसम एमपी मौसम विभाग मध्य प्रदेश मानसून अपडेट IMD मौसम अपडेट आईएमडी अनुमान भोपाल मौसम न्यूज Thunderstorms and rain 35districts including Bhopal Indore today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें