Advertisment

MP Weather Forecast: गुना-शिवपुरी से लेकर इंदौर-छिंदवाड़ा तक 45 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दी जानकारी

Madhya Pradesh Weather News: भारत के साथ-साथ मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में इस समय अच्‍छी बारिश

author-image
Aman jain
Madhya Pradesh Weather News

Madhya Pradesh Weather News

Madhya Pradesh Weather News: भारत के साथ-साथ मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में इस समय अच्‍छी बारिश देखी जा सकती है। कुछ समय के लिए प्रदेश में बारिश थम गई थी पर एक बार फिर पूरे प्रदेश में मानसून एक्टिव हो गया है।

Advertisment

इस मानसून के एक्टिव होने के कारण अगले 24 घंटों में प्रदेश के 45 में मौसम विभाग ने भारी बा‍रिश का अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ आज तेज बारिश के कारण इंदौर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में आज छुट्‌टी घोषित भी की गई है।

Madhya Pradesh के 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मध्य प्रदेश के 23 जिलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। इनमें श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, इंदौर, सीहोर, देवास, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट जिले शामिल हैं।

Madhya Pradesh के इन जिलों में यलो अलर्ट जारी

प्रदेश के 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट के साथ ही मौसम विभाग ने शनिवार को भोपाल, ग्वालियर, नीमच, अलीराजपुर, खंडवा, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, खंडवा, नरसिंहपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, पन्ना, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और जबलपुर में तेज बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया है।

Advertisment

हलाली डेम के 3 गेट खुले

प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के बाद आज शनिवार दिन में विदिशा में हलाली डेम के 3 गेट खुले गए हैं।

हलाली डैम पर लोग मौसम का आंनद लेने और धूमने डैम पर पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि हलाली डैम पहाड़ियों पर बना हुआ है।

तेज बारिश का क्‍या है कारण

मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। आने वाले 4 दिनों तक यानी 27 अगस्त तक तेज बारिश का दौर जारी रहने वाला है।

Advertisment

साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून ट्रफ के चलते आज इंदौर-उज्जैन समेत 45 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। इसके बाद भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 25 अगस्त से ये सिस्टम और मजबूत हो जाएगा।

रेलवे ट्रैक पर गिरा पहाड़ी का एक हिस्‍सा

उमरिया कटनी बिलासपुर रेल खंड के उमरिया जिले में मुदरिया घुनघुटी रेलवे स्टेशन के बीच मोर्चा फाटक के निकट पहाड़ी का एक हिस्सा रेलवे ट्रैक पर गिर जाने के कारण डाउन लाइन पर यातायात प्रभावित हो गया है। पिछली रात लगातार हुई बारिश के दौरान यह घटना हुई है। मोर्चा फाटक के निकट जंगल में स्थित पहाड़ी का हिस्सा आधी रात के बाद रेलवे ट्रैक पर गिर गया, जिसके कारण डाउनलाइन का यातायात प्रभावित हुआ।

प्रदेश में सीजन की 81% बारिश

प्रदेश में अब तक करीब 81% यानी, 30.3 इंच पानी गिर चुका है। श्योपुर में सामान्य से दोगुनी और मंडला-सिवनी में आंकड़ा 44 इंच से अधिक है। श्योपुर में सामान्य से 150% बारिश हो चुकी है।

Advertisment

सबसे ज्यादा पानी गिरने वाले टॉप-10 जिलों में मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, श्योपुर, डिंडौरी, रायसेन, सागर, भोपाल और बालाघाट शामिल हैं। भोपाल में 36 इंच बारिश हो चुकी है। कोटा पूरा होने में अब डेढ़ इंच पानी की और जरूरत है। शुक्रवार को तेज बारिश का दौर बना रहा।

यह भी पढ़ें- ऑफिस के बाद बॉस का फोन उठाना बंद: सरकार ने दिया राइट टू डिस्कनेक्ट का अधिकार, इस दिन से लागू होगा नया कानून

rain बारिश मध्य प्रदेश न्यूज mp weather weather weather today MP news bhopal weather gwalior weather indore weather mp weather forecast आज का मौसम मध्य प्रदेश मौसम मौसम भोपाल में बारिश heavy rain alert in mp mp rain news betul weather ujjain rain news bhopal rain mp rain forecast MP Latest Weather Update jabalpur weather ujjain weather SHAJAPUR weather satna weather Sidhi Weather Singrauli Weather Mandla Weather Dindori Weather Katni Weather Harda Weather Agar Malwa Weather Guna Weather Shivpuri Weather Rajgarh Weather Chhatarpur Weather Panna Weather Damoh Weather Maihar Weather Balaghat Weather Seoni Malwa Weather Chhindwara Weather Anuppur Weather Shahdol Weather Umaria Weather Rewa Weather Narsinghpur Weather Narmada Puram Weather Khandwa Weather Sheopur Weather Tikamgarh Weather Sagar Weather Ashoknagar Weather Vidisha Weather Raisen Weather Sehore Weather Khargone Weather Burhanpur Weather Barwani. Weather Dewas Weather Dhar Weather Alirajpur Weather Jhabua Weather Ratlam Weather Mandsaur Weather Neemuch Weather Morena Weather मध्य प्रदेश बारिश का पूर्वानुमान मध्य प्रदेश मौसम पूर्वानुमान सीधी वेदर सिंगरौली वेदर मंडला वेदर डिंडोरी वेदर जबलपुर वेदर कटनी वेदर हरदा वेदर शाजापुर वेदर आगर मालवा वेदर गुना वेदर शिवपुरी वेदर राजगढ़ वेदर छतरपुर वेदर पन्ना वेदर दमोह वेदर सतना वेदर मैहर वेदर बालाघाट वेदर सिवनी मालवा वेदर छिंदवाड़ा वेदर बैतूल वेदर अनूपपुर वेदर शहडोल वेदर उमरिया वेदर रीवा वेदर नरसिंहपुर वेदर नर्मदा पुरम वेदर खंडवा वेदर श्योपुर वेदर टीकमगढ़ वेदर सागर वेदर अशोकनगर वेदर भोपाल वेदर विदिशा वेदर रायसेन वेदर सीहोर वेदर खरगोन वेदर बुरहानपुर वेदर बड़वानी वेदर देवास वेदर इंदौर वेदर उज्जैन वेदर धार वेदर अलीराजपुर वेदर झाबुआ वेदर रतलाम वेदर मंदसौर वेदर नीमच वेदर मुरैना वेदर ग्वालियर वेदर मध्य प्रदेश में बारिश की खबरें मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट उज्जैन बारिश न्यूज मध्य प्रदेश लेटेस्ट वेदर अपडेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें