हाइलाइट्स
-
एमपी के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
-
मध्यप्रदेश में दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव
-
टीकमगढ़, खजुराहो, कटनी, शिवपुरी में होगी भारी बारिश
MP Monsoon Update: मध्यप्रदेश में शनिवार, 28 जून को भी 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसी के साथ अगले पांच दिनों तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर के खजुराहो, दमोह, कटनी, शिवपुरी और पन्ना में आकाशीय बिजली गिरने या चमकने के साथ मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
साथ ही अशोकनगर, शिवपुरी, ओरछा, सतना, सागर, बालाघाट, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, मैहर, जबलपुर, रीवा, मऊगंज, उज्जैन, भिंड, नरसिंहपुर और डिंडोरी में भी बारिश की संभावना जताई गई है।
बड़वानी के सेंधवा में बारिश के बीच धुंध छाई
आज यानी शनिवार सुबह मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे के बिजासन घाट इलाके में मनमोहक नजारा दिखाई दिया। धुंध के कारण हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को हेड लाइट जलानी पड़ी। डिंडौरी में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश जारी है। वहीं मेहदवानी में दनदना बांध की नहर फूट गई।
ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala Gwalior Connection: MP के ग्वालियर की बहू थी शेफाली जरीवाला, लिकर कारोबारी से था रिश्ता
जानें, 4 दिन कैसा रहेगा मौसम ?
28 जून: ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां अगले 24 घंटे में 4.5 इंच तक बारिश होने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर सहित अन्य जिलों में बारिश के लिए यलो अलर्ट है।
29 जून: रीवा, सीधी, सिंगरौली, गुना, अशोकनगर में भारी बारिश की उम्मीद है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर में भी बारिश का अलर्ट है। पूरे प्रदेश में यलो अलर्ट जारी है।
30 जून: मंडला, बालाघाट और शहडोल में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश होने की संभावना है। सीहोर, विदिशा, रायसेन, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दमोह, कटनी, उमरिया, डिंडौरी, अनूपपुर, सतना और सीधी में भी भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
1 जुलाई: गुना, अशोकनगर, सतना और शहडोल में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, सीहोर, विदिशा, सागर, रायसेन, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, कटनी, दमोह, पन्ना, रीवा और मऊगंज में भारी बारिश की संभावना है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Indore Dewas Traffic Jam: इंदौर-देवास रोड पर जाम ने ली 3 की जान, दो की हार्ट अटैक से और एक ने अस्पताल में दम तोड़ा
Indore Dewas Road Traffic Jam Three Deaths: इंदौर-देवास रोड पर शुक्रवार, 27 जून को 32 घंटे के जाम ने तीन लोगों की जान ले ली। 8 किमी के लम्बे जाम में 4 हजार से ज्यादा गाड़ियां फंस गईं। इस दौरान कमल पांचाल, शुजालपुर के बलराम पटेल (55) और गारी पिपल्या गांव के संदीप पटेल (32) की मौत हो गई। दो को हार्ट अटैक आया, जबकि एक पेशेंट की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…