Advertisment

MP Monsoon Update: एमपी के इन जिलों में जमकर होगी बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें कहां तक पहुंचा मानसून?

MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून आज (18 जून) उत्तर/मध्य मध्य प्रदेश की ओर आगे बढ़ गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी 4-5 दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है।mp monsoon update 2025 bhopal ujjain indore gwalior riwa imd rain alert kal ka mausam weather forecast hindi news

author-image
Ujjwal Rai
MP Monsoon Update: एमपी के इन जिलों में जमकर होगी बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें कहां तक पहुंचा मानसून?

MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून (MP Monsoon Update) आज (18 जून) उत्तर/मध्य मध्य प्रदेश की ओर आगे बढ़ गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी 4-5 दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है।

Advertisment

इन जिलों में आगे बढ़ा मानसून

[caption id="attachment_841698" align="alignnone" width="660"]publive-image इस मैप में मानसून कहां-कहां पहुंचा, ये दिखाया गया है।[/caption]

दक्षिण-पश्चिम मानसून (MP Monsoon Update) आज (18 जून) नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, रायसेन, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, आगर, सागर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, निवारी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनुपपुर, उमरिया, कटनी, मैहर, जबलपुर, नरसिंगपुर, मुरैना, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर कलां, ग्वालियर और दतिया जिले में आगे बढ़ गया है।

19 जून को इन 3 जिलों में जमकर होगी बारिश

[caption id="attachment_841701" align="alignnone" width="646"]MP MONSOON UPDATE इस मैप में हल्के नीले रंग में दिखाए गिए जिलों के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना है।[/caption]

Advertisment

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार (19 जून) को ज्यादातर जिलों में बारिश (MP Monsoon Update) का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मुरैना, श्योपुर और गुना के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। ऊपर दिए गए मैप में हल्के नीले रंग में ये जिले दिखाए गए है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

इसके अलावा हल्के नीले रंग में दिखाए जिलों भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, उमरिया, नरसिंहपुर के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों के अलावा गहरे हरे रंग में दिखाए जिलों में भी बारिश हो सकती है।

20 जून को इन जिलों बढ़ेगा मानसून!

[caption id="attachment_841704" align="alignnone" width="642"]publive-image मैप में ऑरेंज कलर में दिखाए गए जिलों में भारी बारिश की संभावान है।[/caption]

Advertisment

प्रदेश में आने वाले दिनों में मानसून (MP Monsoon Update) आगे बढ़ रहा है। शुक्रवार (20 जून) को शिवपुरी, गुना, अशोनगर, सतना, मैहर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी और उमरिया के ज्यादातर जिलों में बारिश हो सकती है। इन जिलों को हल्के नीले रंग में दिखाया गया है।

ऑरेंज कलर में जिले रीवा, मउगंज, सीधा और सिंगरौली दिखाए गए हैं, यहां पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसी तरह आने वाले दिनों भारी बारिश हो सकती है।

कहां तक पहुंचा मानसून?

दक्षिण-पश्चिम मानसून (MP Monsoon Update) अब उत्तर अरब सागर, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, 1छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ हिस्सों में पहुंच चुका है। यह मानसून 8 डिग्री और 9 डिग्री अक्षांश तक सक्रिय है। एक ट्रफ रेखा उत्तर-पश्चिम राजस्थान से लेकर उत्तर गुजरात तक बनी हुई है। एक और ट्रफ रेखा हिमालय के तराई क्षेत्रों से होकर बंगाल की खाड़ी तक बनी है। इसके कारण समुद्र स्तर पर 3.1 किमी से लेकर 5.8 किमी तक की ऊंचाई पर हवाएं सक्रिय हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें...Raja-Sonam New Video: राजा के बच्चों का नाम रखना चाहती थी सोनम, कपल गेम में बताया; फिर क्यों की अपने ही पति की हत्या?

hindi news Weather forecast mp monsoon update 2025 bhopal ujjain indore gwalior riwa imd rain alert kal ka mausam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें