MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद से ही लगातार तेज बारिश हो रही है। रविवार (29 जून) को भी भोपाल-इंदौर समेत 25 से अधिक जिलों में बारिश हुई। वहीं, प्रदेश में आज (30 जून) 15 जिलों में रुक-रुककर बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, कुछ जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
1 जुलाई को इन जिलों में जमकर होगी बारिश
जुलाई का महीना शुरू हो रहा है। नए महीने में बारिश का दौर जारी रहेगा। 1 जुलाई को शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला, बालाघाट में बहुत भारी बारिश देखने को मिलेगी। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, विदिशी, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, जबलपुर, पन्ना, सतना, मैहर और सीधी में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों के अलावा बाकी के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।मंगलवार (1 जुलाई) को भोपाल, सीहोर, रायसेन समेत ज्यादातर जिलों के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना है।
2 जुलाई का ऐसा रहेगा मौसम
2 जुलाई, बुधवार को थोड़ा सा तापमान बढ़ सकता है। हालांकि, ज्यादातर जिलों जैसे नीमच, मंदसौर, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, छतरपुर, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, कटनी, पन्ना और डिंडोरी में भारी बारिश हो सकती है।
3 जुलाई का मौसम
मौसम विभाग ने गुरुवार (3 जुलाई) को कटनी, डिंडोरी, बालाघाट, सीधी, सिंगरौली में बहुत अधिक भारी का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
4 जुलाई को प्रदेश भर में झमाझम होगी बारिश
शुक्रवार (4 जुलाई) को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने राजगढ़, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, रायसेन, सागर, दमोह, पन्ना, मंडला, बालाघाट में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनके अलावा, निवाड़ी, टीकमगढ़, जबलपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, कटवी, उमरिया, शहडोल समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। ऊपर तस्वीर में नीचे वाले मैप में ग्रे रंग में बादल बरसने का लोगो बना हुआ है।
ये भी पढ़ें…Sawan 2025: सावन में हरी साड़ियों के साथ स्टाइल करें ये ब्लाउज डिजाइन