हाइलाइट्स
-
MP में मानसून सक्रिय
-
प्रदेश के कई जिलों में बारिश
-
आलीराजपुर और झाबुआ में ऑरेंज अलर्ट
MP Monsoon Update: पूरे मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव है। कई जिलों में लगातार और कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार 27 जून को आलीराजपुर और झाबुआ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। MP के बाकी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी है। अगले 4 दिनों में बारिश की एक्टिविटी में कमी आएगी। तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं 30 जून से एक बार फिर बारिश का दौरा शुरू होगा।
2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
आलीराजपुर, झाबुआ में भारी बारिश होगी। ऑरेंज अलर्ट है।
इन जिलों में यलो अलर्ट
विदिशा, रायसेन, राजगढ़, उमरिया, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट, दमोह और सागर में भी बारिश होगी। आंधी के साथ बिजली गिरने की आशंका है।
भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुरकलां। आंधी के साथ बिजली गिरने की आशंका है। हल्की बारिश होगी।
सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा में आंधी चलेगी और बिजली गिरने की आशंका है।
अब तक कहां सबसे ज्यादा बारिश
उदयगढ़ – 132.2 mm
नीमच – 96 mm
पलेरा – 90 mm
आष्टा – 89 mm
बदनावर – 82.2 mm
मानसून ट्रफ
मानसून ट्रफ जैसलमेर, बीकानेर, झुंझुनू, भरतपुर, रामपुर, सोनीपत और अनूप नगर से होकर गुजर रही है। एक ट्रफ उत्तर-पूर्व अरब सागर से दक्षिण गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ से होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों पर कम दबाव के क्षेत्र तक है।
MP के ऊपर एक सिस्टम एक्टिव
एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश पर मध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक्टिव है।
एक सिस्टम एक्टिव
एक कम दबाव का क्षेत्र ऊपरी हवा के चक्रवातीय परिसंचरण के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र और ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों पर एक्टिव है। ये उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान, झारखंड और छत्तीसगढ़ से होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ सकता है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP में तहसीलदारों के खिलाफ HC का कड़ा आदेश: भोपाल के Tahsildar की संपत्ति के जांच के निर्देश, सभी तहसीलदारों को ये फरमान
Action Against Tahsildar In MP: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन और न्यायमूर्ति दिनेश कुमार पालीवाल की युगलपीठ ने लोकायुक्त को भोपाल के गोविंदपुरा संभाग के तहसीलदार दिलीप कुमार चौरसिया की संपत्ति की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही भोपाल कलेक्टर को भी तहसीलदार के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश देकर 3 महीने में रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…