हाइलाइट्स
-
एमपी में औसत से 1 फीसदी ज्यादा बारिश
-
प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात
-
अगले 3 दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट
MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। आज भी मौसम विभाग ने भोपाल-इंदौर समेत 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार 24 घंटे तक जमकर बारिश होने के आसार हैं। भोपाल में भारी बारिश के चलते कोलार डैम के 2 गेट खोलने पड़े। वहीं सतपुड़ा बांध के 7 और राज के मोहनपुरा डैम के 4 गेटों को खोलना पड़ा।
भोपाल के कोलार डैम के खोलने पड़े 2 गेट
राजधानी भोपाल में भारी बारिश के कारण कोलार डैम का जलस्तर बढ़कर 458.70 मीटर हो गया है। पानी को बढ़ता देख डैम के 8 में से 2 गेटों को 40-40 सेंटीमीटर खोला गया है।
वहीं बैतूल के सारणी स्थित सतपुड़ा बांध के भी 14 में से 7 गेट भी 4-4 फीट खोले हैं। राजगढ़ के मोहनपुरा डैम के भी 4 गेटों को खोला गया है।
भारी बारिश से बढ़ा जलस्तर
मध्यप्रदेश में इस समय हाई मानसून एक्टिविटी चल रही हैं. जिसके चलते प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. शनिवार को भी प्रदेश के 26 जिलों में तेज बारिश हुई. राजधानी समेत कई प्रदेशभर के डैमों में लगातार जलस्तर बढ़ते जा रहा है. कोलार डैम का वाटर लेवल फुल हो चुका है. इसके गेट कभी भी खोले जा सकते हैं.
वहीं छिंदवाड़ा के माचागोरा डैम के 6 गेट खोले गए, रायसेन के बारना नदी पर बने डैम के भी 6 गेट खोले गए. इन डैमों से छोड़ा हो गया पानी आज सुबह से ही निचले इलाकों में बाढ़ का कारण बना है. नर्मदापुरम के सेठानीघाट पर भी जलस्तर बढ़ गया जिससे मंदिर डूब गए.
आज MP के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: अगले 24 घंटे जमकर बरसेंगे बदरा; जानें अपने यहां के मौसम का हालhttps://t.co/wUw4WNDOZM#mpweather #WeatherUpdate #todayweather #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/4EtDkjG9D5
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 28, 2024
ये मौसम प्रणाली सक्रिय
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी ओडिशा एवं उससे आसपास बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़कर अब उत्तरी छत्तीसगढ़ पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है.
मानसून द्रोणिका श्रीगंगानगर, सीकर, ग्वालियर, सीधी से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। दक्षिणी गुजरात से लेकर उत्तरी केरल तक अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है. इन सभी प्रणालियों के कारण अगले 3 दिन प्रदेश में भारी बारिश (MP Monsoon Update) का दौर जारी रहेगा.
बीते 24 घंटे में कहां कितनी बारिश हुई
शनिवार को दिनभर नर्मदापुरम में 100, पचमढ़ी में 99, गुना में 40, सिवनी में 36, छिंदवाड़ा में 31, खरगोन में 27, रायसेन में 23, बैतूल में 19, उज्जैन में 18, इंदौर एवं मंडला में 15, सतना में 14, भोपाल, रतलाम एवं नरसिंहपुर में 13, मलाजखंड में 11, सीधी, खंडवा एवं शिवपुरी में सात, धार में छह, सागर में दो एवं जबलपुर में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई.
अब तक कितनी बारिश हुई
एमपी में इस सीजन में अबतक की औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश का दौर रहने से प्रदेश में एवरेज से ज्यादा पानी गिर गया है.
प्रदेश में अब तक सामान्य 15.7 इंच बारिश हो चुकी है, जो 1% ज्यादा है. पश्चिमी हिस्से- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग में एवरेज से 4% ज्यादा बारिश हुई है. जबकि पूर्वी हिस्से- रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में 1% कम बारिश हुई है.
आज इन जिलों में होगी बारिश
रविवार 28 जुलाई को विदिशा, राजगढ़, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, धार, झाबुआ, हरदा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: MP News: सागर में बीजेपी नेता की गुंडागर्दी, एएसआई को मारी लात, मंत्री प्रहलाद पटेल का करीबी बताया जा रहा आरोपी