MP Monsoon Rain Alert: मध्यप्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। बुधवार,16 जुलाई को आलीराजपुर समेत करीब 20 जिलों में झमाझम बारिश हुई। राजधानी भोपाल में भी शाम के समय कुछ देर तेज पानी पड़ा। इधर, जबलपुर और ग्वालियर में आज 1-1 इंच बारिश दर्ज की गई।
एमपी के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में 1 इंच, मंडला में पौन इंच और दतिया में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। इसी तरह रतलाम, उज्जैन, दमोह, छतरपुर के खजुराहो, रीवा, सीधी, बालाघाट, शहडोल, शिवपुरी, डिंडौरी, मऊगंज, बैतूल, अलीराजपुर, मऊगंज और मैहर समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा।
आलीराजपुर में बारिश से घरों में भरा पानी
आलीराजपुर में सुबह से हो रही लगातार बारिश से उर नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पुल से 3 फीट ऊपर पानी बह रहा है। वहीं शहर में अनेक घरों में पानी भर गया है।
[caption id="attachment_859530" align="alignnone" width="881"]
मंडला में भारी बारिश से सड़कों पर 3 फीट तक पानी भरा।[/caption]
बाणसागर डैम के 8 गेट खोले
शहडोल के बाणसागर डैम के 8 गेट खोल दिए गए हैं। वहीं बैतूल जिले के सारणी में सतपुड़ा बांध के 5 गेट 2 फीट तक खोले गए हैं। बताया गया है यदि लगातार डैम में पानी बढ़ता है तो गेट और खोले जाएंगे। उधर, उमरिया में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के तीन गेट खोले गए।
डिंडौरी-मंडला में नर्मदा उफान पर
डिंडौरी और मंडला में नर्मदा नदी लबालब चल रही है। नदी का जलस्तर बढ़ा है। कई जगहों पर पुल डूब गए हैं। नदी के आसपास बने मंदिरों में नर्मदा जल भर गया है। मंडला के सुभाष वार्ड में पानी निकासी नहीं होने के चलते सड़क पर तीन फीट के ऊपर पानी भर गया है।
एमपी में अब तक 18.2 इंच औसत बारिश
मौजूदा मानसूनी सीजन में मध्यप्रदेश में औसत 18.2 इंच बारिश हो गई है, जो कोटे से आधी है। अब तक की औसत बारिश से यह 72% यानी 5.6 इंच ज्यादा है। अब तक 10.6 इंच पानी बरसा है। निवाड़ी ऐसा जिला है, जहां एक महीने में ही बारिश का आंकड़ा 103% यानी 31.46 इंच पहुंच गया है। इस जिले की सामान्य बारिश साढ़े 30 इंच है। इंदौर और उज्जैन संभाग के जिले औसत बारिश में पिछड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें: PM Shri School Principal Suspend: कटनी पीएमश्री स्कूल का प्रभारी प्रिंसिपल सस्पेंड, इस वजह से गिरी गाज
मध्यप्रदेश के प्रमुख जिलों में बारिश का हाल
ये भी पढ़ें: Ratlam Mid Day Meal: खीर-पूड़ी की जगह परोसा सेव परमल, प्रिंसिपल समेत 5 को नोटिस, वीडियो वायरल