हाइलाइट्स
- एमपी में फिर जोर पकड़ेगी बारिश, भीगेंगे कई जिले।
- 13 अगस्त से फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर।
- जबलपुर, रीवा और सागर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट।
MP Weather update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून अपना रौद्र रूप दिखाने जा रहा है। मौसम विभाग ने आज, सोमवार को जबलपुर, रीवा और सागर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच, भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में मौसम साफ रहने का अनुमान है। यहां दिनभर तेज धूप खिली रहेगी, जिससे गर्मी और उमस बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) सक्रिय हो चुका है, जो मध्यप्रदेश की ओर तेजी से बढ़ रहा है। 13 अगस्त से इसके प्रभाव से राज्य में एक बार फिर तेज हवाओं और भारी बारिश का सिलसिला चल पड़ेगा। इससे पहले ही पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों के लिए अत्यधिक बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।
कई जिलों में बारिश, गर्मी से मिली राहत
मध्यप्रदेश में रविवार को राजधानी भोपाल सहित सीहोर, श्योपुर और बड़वानी में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिससे गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिली। इससे पहले शनिवार को भी कई जिलों में बादलों की गर्जना के साथ बारिश होती रही। भोपाल में दोपहर बाद आसमान में बादल छाए और हल्की फुहारें पड़ीं।
13 अगस्त से नया सिस्टम करेगा एंट्री
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया 13 अगस्त से मध्यप्रदेश में एंट्री करेगा, जिससे पूरे प्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। इस सिस्टम के प्रभाव से पहले भी कई जिलों में बारिश जारी रहेगी। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इससे पहले भी प्रदेश के कई जिलों बारिश होगी। यह स्थिति ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की सक्रियता से बनेगी।
इन जिलों में अगले 24 घंटे भारी
मौसम विभाग ने सोमवार को पूर्वी मध्यप्रदेश के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबलपुर, रीवा और सागर संभाग के 10 जिलों में तेज बारिश की संभावना है। विशेष रूप से इन जिलों में अगले 24 घंटों में झमाझम बारिश की चेतावनी दी गई है। इस जिलों में 24 घंटे में 4 इंच तक पानी गिर सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, मैहर, कटनी, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट में जमकर बरसात होगी।
अगले 5 दिन तक बारिश का असर रहेगा
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार, 13 और 14 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में और तेजी आएगी। इसके साथ ही अगस्त के दूसरे पखवाड़े में प्रदेश भर में भारी से अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है। राज्य के कई जिलों में अगले 5 दिनों तक मानसून का असर बना रहेगा।
अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम…
प्रदेश के प्रमुख शहरों में तेज धूप, बढ़ेगा तापमान
मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर और उज्जैन में आज मौसम साफ बना रहेगा। दिनभर तेज धूप खिलने के कारण गर्मी और उमस बढ़ सकती है, जिससे लोगों को असहजता महसूस हो सकती है।
तापमान की बात करें तो:
- ग्वालियर में अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस
- उज्जैन में 31.5 डिग्री सेल्सियस
- भोपाल में 31.4 डिग्री सेल्सियस
- इंदौर में 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले घंटों में इन शहरों में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन गर्म हवाओं और तेज धूप के कारण उमस वाली गर्मी बनी रहेगी।