हाइलाइट्स
-
एमपी के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
-
ग्वालियर-चंबल, रीवा और शहडोल में होगी भारी बारिश
-
मुरैना में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा
MP Rain Alert: मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल, रीवा और शहडोल संभाग के 11 जिलों में रविवार, 29 जून को भारी बारिश होने की संभावना है। यहां अगले 24 घंटे के दौरान 4 इंच से ज्यादा तक पानी पड़ सकता है। वहीं, 1 जुलाई से स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन रहा है। इससे प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में अति भारी या भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में बारिश होगी।
भोपाल में जून का बारिश कोटा 3 दिन पहले
भोपाल में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। शनिवार को दोपहर बाद फुहारें पड़ी और रात को भी लोगों को नम किया। इससे जून महीने की औसत बारिश 132.8 मिमी का लक्ष्य तय समय से तीन दिन पहले ही पूरा हो गया। अब तक कुल 5.22 इंच बारिश दर्ज की गई है।
बीते 24 घंटे में पन्ना, टीकमगढ़ और छतरपुर में 4 से सवा 5 इंच तक पानी गिरा। सागर, कटनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, उमरिया, रीवा, सीधी, दमोह और जबलपुर समेत 13 जिलों में 1 से ढाई इंच तक बारिश हुई।
मुरैना में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा
मुरैना में बारिश के बाद गांवों में खतरा बढ़ गया है। यहां बारिश के चलते चंबल नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
गांव में घुसा मगरमच्छ
चंबल में जलस्तर बढ़ने से एक मगरमच्छ सुखध्यान का पुरा गांव में घुस गया। करीब 6 फीट लंबे मगरमच्छ के आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। बाद में वन विभाग ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और उसे चंबल की रयपुरा घाट पर छोड़ा।
पश्चिमी हिस्से में लो प्रेशर एरिया
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ में एक लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) सक्रिय हो गया है। इसका असर अगले 1-2 दिन में एमपी में भी देखने को मिलेगा। वहीं, प्रदेश में अभी टर्फ की गतिविधि जारी है। यह टर्फ जिन क्षेत्रों से गुजर रही है, वहां भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी सक्रिय है। इन सभी कारणों से मध्यप्रदेश तरबतर हो रहा है।
भोपाल, इंदौर सहित 19 जिलों में हुई बारिश
शनिवार, 28 जून को सतना के चित्रकूट में जोरदार बारिश हुई। वहीं, सीधी में सवा इंच से ज्यादा बारिश हुई। छतरपुर के खजुराहो और नौगांव में आधा इंच से अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दतिया, गुना, ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, छतरपुर के खजुराहो, नौगांव, बालाघाट, बुरहानपुर, सीहोर, बड़वानी, डिंडौरी, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई।
अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम ?
- 29 जून: गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर सहित अन्य जिलों में बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
- 30 जून: ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सतना, पन्ना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट है। अगले 24 घंटे में यहां साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है। भोपाल, जबलपुर, इंदौर-उज्जैन समेत अन्य जिलों में बारिश के लिए यलो अलर्ट है।
- 1 जुलाई: गुना, शिवपुरी, श्योपुर, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 24 घंटे में इन जिलों में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, अशोकनगर, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, शहडोल, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, मैहर और सिंगरौली में भी भारी बारिश की संभावना है। बाकी जिलों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
- 2 जुलाई: नीमच, मंदसौर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। श्योपुर, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में भारी बारिश होने की संभावना है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Gwalior-Bangalore New Train: शिवपुरी, गुना और अशोकनगर वालों के लिए पहली सीधी बेंगलुरु ट्रेन, भोपाल में भी हाल्ट
Gwalior-Bangalore New Train: रेलवे ने गुना, शिवपुरी और अशोकनगर के लोगों को सीधे बेंगलुरु की यात्रा के लिए आज यानी रविवार, 29 जून से बेंगलुरु- ग्वालियर (11086/11085) एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो रही है। यह ट्रेन ग्वालियर से शुक्रवार, 4 जून को चलेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन शिवपुरी, गुना और अशोकनगर से होती हुई बेंगलुरु पहुंचेगी। यह ट्रेन आज शाम 3:50 बजे बेंगलुरु से चलकर तीसरे दिन सुबह 10:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। इस दौरान अशोकनगर, गुना और शिवपुरी में हाल्ट करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….