MP Weather Update: मध्यप्रदेश में कई दिनों से जारी तेज बारिश का दौर फिलहाल थम गया है। लेकिन तापमान बढ़ने से लोगों को उमस होने लगी है। आज और कल कुछ जिलों में सिर्फ हल्की बरसात की संभावना है, लेकिन 23 जुलाई से प्रदेश में फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। राजधानी भोपाल समेत अधिकांश जिलों में इस बार औसत मानसून मजबूत रहा है।
अगले 2 दिन ऐसा मौसम रहेगा
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, 23 जुलाई से प्रदेश में दोबारा भारी बारिश शुरू होने की उम्मीद है। इसके बीच 21 और 22 जुलाई को कुछ जिलों में सामान्य बारिश हो सकती है, जिससे दिन का तापमान बढ़ सकता है। उन्होंने आगे बताया कि मानसूनी टर्फ और पश्चिमी विक्षोभ फिलहाल प्रदेश से दूर हैं, लेकिन जुलाई के आखिरी सप्ताह में ये एक्टिवेट होंगे। इसके चलते पूर्वी व दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की संभावना बढ़ जाती है।
भारी बारिश से मिली थोड़ी राहत!
मध्यप्रदेश में बीते एक महीने से कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा है। भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई थी और जलजमाव से आमजनजीवन प्रभावित हुआ। सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, पिछले दो-तीन दिनों के लिए मौसम साफ है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।
दो दिन भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं
अभी दो दिन भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रह सकता है। इस बीच, प्रदेश में अब तक औसतन 20.5 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर जैसे तीन जिलों ने पहले ही अपने सालाना बारिश के कोटे को पार कर लिया है, यहां सामान्य से 15% अधिक वर्षा हो चुकी है।
कुछ जिलों में बेहतर हालात, कुछ अब भी पीछे
ग्वालियर समेत पांच जिलों में अब तक 80 से 95% तक बारिश हो चुकी है, जिससे इन क्षेत्रों की स्थिति बेहतर मानी जा रही है। वहीं दूसरी ओर, इंदौर और उज्जैन संभाग अब भी मानसूनी वर्षा से वंचित हैं। इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बुरहानपुर और आगर मालवा जैसे जिलों में अब तक मात्र 10 इंच से भी कम पानी गिरा है, जिससे यहां के किसानों और आम लोगों में चिंता का माहौल है।
कहीं हल्की बारिश तो कहीं धूप
रविवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में मौसम ने करवट ली। उज्जैन और खजुराहो में सुबह हल्की बारिश हुई, जबकि शाम होते-होते मौसम और भी जिलों में सक्रिय हो गया। मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, सिंगरौली, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, गुना, विदिशा, राजगढ़, सागर, दमोह, जबलपुर, उमरिया, सीधी, शहडोल और रीवा में रुक-रुक कर हल्की बारिश दर्ज की गई।
वहीं, भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे बड़े शहरों में दिन के समय तेज धूप देखने को मिली, जिससे उमस बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार, यह अस्थायी बदलाव है और दो दिन के बाद फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।